Gold Rate : सोने के दाम धड़ाम, क्या खरीदने का सही मौका, जान लें अपने शहर के ताजा रेट
Gold Price Updates : इस लग्न सीजन में एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। अगर आप हाल फिलहाल में सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है। आज 10 जून को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने के दामों (Gold Price Today)में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज की गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में खूब तेजी देखने को मिल रही थी। यहां तक की अप्रैल में सोना अपने चरम पर पहुंच गया था, लेकिन अब सोना खरीददारो के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
आज 10 जून को सोने के दाम (Gold Price Falls) धड़ाम हुई है। अगर आप आज सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आज 10 जून को आपके शहर में गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स क्या चल रहे हैं।
किन फैक्टर से तय होती है सोने की कीमतें
सोने के रेट (Sone Ke Taja Bhav) एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल और सीमा शुल्क आदि के चलते कई सारे फैक्टर से तय होते हैं। इसके साथ ही भारतीय समाज में सोना संपन्नता का प्रतीक कहा जाता है।
किसी बड़े खास त्योहार और शादी-ब्याह या फिर पर्व-त्योहार में सोना (Gold Latest Rate) खरीदना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही वैश्विक उथल-पुथल का भी सोने की कीमतों पर असर पड़ता है।
अन्य शहरों में सोने के भाव
मुंबई
24 कैरेट सोने का भाव 97,680 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 89,540 रुपये
दिल्ली
22 कैरेट सोना 89,690 रुपये
24 कैरेट सोना 97,830 रुपये
बेंगलुरू
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,680 रुपये
चेन्नई
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,680 रुपये
पुणे
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,680 रुपये
अहमदाबाद
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,730 रुपये
कोलकाता
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,680 रुपये
हैदराबाद
22 कैरेट सोना 89,540 रुपये
24 कैरेट सोना 97,680 रुपये
चांदी के ताजा भाव
बात करें चांदी की कीमतों (Silver Latest Rate) की तो चांदी उलटे पैर चल रहे हैं। जहां एक ओर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, चांदी (Chandi ke Bhav) में तेजी देखी गई है। चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल के बाद अब चांदी 1,08,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।