home page

Gold Rate : सातवें आसमान में जा पहुंचे सोने के भाव, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

Gold Rate : सोने की कीमतों को लेकर हर रोज अपडेट जारी होते रहते है। हाल ही में जारी हुए एक अपडेट ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आज फिर सोने के भाव सातवें आसमान पर जा चुकें है। चांदी के दाम में भी आज काफी तेजी देखी गई है। चलिए खबर में चेक करते है 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा भाव।
 | 
Gold Rate : सातवें आसमान में जा पहुंचे सोने के भाव, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

HR Breaking News : (Gold Rate) सोने की खरीदारी करना भारत में काफी शुभ माना जाता है। मार्च महीनें में सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखा गया था। जिसके बाद 4 से 5 दिन के लिए सोने की कीमतों में आई गिरावट ने खरीदारों को राहत प्रदान की थी लेकिन अब फिर लगातार दूसरे दिन सराफा बाजार में सोने का भाव चढ़ गया है। 


आज 10 अप्रैल, वीरवार के दिन 22K प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (gold price) 2700 रुपये उछल गया है। चांदी के दाम (silver latest price) में भी आज जोरदार उछाल आया है। सोने और चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो ये जरूर चेक कर लें कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, आदि शहरों में आज सोने का सराफा बाजार में लेटेस्ट रेट (Gold rate in bullion market) क्या है।


22 कैरेट सोने का ताजा रेट


आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 2700 रुपये चढ़कर 85,750 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत 27,000 रुपये उछलकर 8,57,500 रुपये पर है। इससे पहले 8,30,500 रुपये पर आ गया था।


अलग-अलग शहरों के भाव की बात की जाएं तो...


आज 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने की कीमत लखनऊ में 270 रुपये उछलकर 8575 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा कानपुर और जयुपर में भी यही दाम है। वहीं, पुणे और कोलकाता में 8560 पर है। वहीं, 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोना मेरठ और लुधियाना में 8575 रुपये पर है।

24 कैरेट सोने का आज का भाव


आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट (Gold Price Today 24K) 2940 रुपये चढ़कर 93,530 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम की कीमत आज 29,400 रुपये उछलकर 9,35,300 रुपये पर है। इससे पहले यानी 9 अप्रैल को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का भाव 90,590 रुपये पर था।

 


लखनऊ, कानपुर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के दाम


आज 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम की कीमत लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में 9353 रुपये पर है। पटना और अहमदाबाद में 9343 रुपये पर आ गई है और पुणे और कोलकाता में 9338 रुपये है।


18K गोल्ड की कुछ ऐसी रही चमक


18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम (18K Gold Rate In India) 2210 रुपये चढ़कर 70,160 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत 22100 रुपये उछलकर 7,01,600 रुपये पर है। इससे पहले 6,79,500 रुपये पर आ गया था। लखनऊ, दिल्ली और कानपुर में आज सराफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम की कीमत 7016 रुपये पर है। इसके अलावा पटना में 7008 रुपये पर है।


चांदी का ताजा भाव


चांदी का रेट (Silver Rate today) भी आज चढ़ गया है। आज 10 ग्राम चांदी का दाम (Silver Rate In India Today) सराफा बाजार में 950 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 100 ग्राम चांदी का रेट 100 रुपये गिरकर 9500 रुपये पर है और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 2000 रुपये उछलकर 95000 रुपये पर आ गई है। 


इससे पहले यानी 9 अप्रैल को 1 किलोग्राम चांदी का भाव 1000 रुपये गिर गया था। लखनऊ, दिल्ली कानपुर, जयपुर और बाकि अन्य सभी जगहों पर 1 ग्राम चांदी की कीमत 95 रुपये पर है।


ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक


इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव (gold price) बढ़ गया है। आज 10 अप्रैल को कॉमेक्स पर 2.90% तक चढ़कर 3,143.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी का भाव आज 2.15% की तेजी के साथ 31.075 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। 


अमेरिका के द्वारा चीन पर बढ़ाए गए टैरिफ के बाद निवेशकों ने सोने में निवेश (invest in gold) अधिक किया है क्योंकि ये एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है। ऐसे में गुरुवार को सोने में 1% से अधिक की बढ़त हुई है।