RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट की जारी, इनमें ग्राहकों का पैसा बिल्कुल सेफ
India's Safest Banks : बैंक में खाता अब आम बात है, इनमें लोग अपनी मेहनत से कमाई हुई पूंजी जमा रखते हैं। लेकिन जब बैंक (bank news) ही डूब जाए तो आपकी यह कमाई भी खतरे में पड़ जाती है। बैंक डूबने पर ग्राहकों को पूरा पैसा वापस नहीं मिल पाता, ऐसे में ग्राहकों को चिंता सताती है कि उनका पैसा कहां सेफ रह सकता है। हाल ही में आरबीआई ने सबसे सेफ बैंकों की सूची (Safest Banks list) जारी की है, इनमें आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा, यानी पूरी तरह से सेफ है। जानिये इन बैंकों के बारे में खबर में-

HR Breaking News - (safest banks)। कोई बैंक कब दिवालिया हो जाए और आपकी जमा पूंजी डूब जाए, यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल तो जरूर आता है आखिर देश का कौन सा ऐसा बैंक है, जिसमें पैसा पूरी तरह सेफ (RBI Safest Banks list) रह सकता है, ताकि ग्राहक टेंशनमुक्त रह सकें।
अब ग्राहकों को इस चिंता से मुक्त करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम बताए हैं। इसके लिए एक सूची भी जारी की है। आइये बताते हैं कौन से बैंकों में आपकी मेहनत की कमाई पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
ये बड़े बैंक हैं सूची में शामिल-
आरबीआई ने सबसे सेफ बैंकों (safe bank kon se hain) में 1 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों को माना है। अपने सेफेस्ट बैंक की सूची में इन्हीं तीन बैंकों को शामिल किया गया है। इनमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और प्राइवेट सेक्टर का ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)शामिल हैं।
बता दें कि RBI ने इसी साल डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks) के नाम से सूची जारी की है, जिसमें इन बैंकों को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है। डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक वे बैंक (bank news) होते हैं जो देश के वित्तीय सिस्टम के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।
सरकार नहीं डूबने देती इन बैंकों को-
इन तीनों बैंकों का भारत की अर्थव्यवस्था (indian economy) में भी अहम रोल है। इसलिए इन्हें डूबने से बचाने के लिए सरकार व आरबीआई भी आगे आ जाते हैं। क्योंकि घरेलू बैंकिंग व वित्तीय सिस्टम के लिए ये बैंक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
इस साल एसबीआई (state bank of india) और एचडीएफसी बैंकों को लेवल बढ़ा है, ये हाई बकेट में चले गए हैं। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की स्थिति स्थिर है। बता दें कि नियम के अनुसार घरेलू सिस्टम के लिए ऐसे बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी (Additional Common Equity) टियर-1 (CET1) बरकरार रखना होता है। 1 अप्रैल 2025 से नए टारगेट से यह आंकड़ा इन बैंकों को छूना होगा।
बैंक डूब जाए तो क्या होगा-
इन बैंकों के अलावा दूसरे बैंकों में जिन लोगों के खाते हैं, वे सोचते होंगे कि क्या उनका पैसा सेफ नहीं है। ऐसा नहीं है कि बाकी बैंक सेफ (safe banks list) नहीं हैं, वे सेफ तो हैं पर ऊपर बताए गए बैंक सबसे ज्यादा सेफ हैं। नियम के अनुसार अगर कोई बैंक डूब भी जाता है तो डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट 1961 (DICGC act 1961) की धारा 16 (1) के अनुसार उस बैंक के खाताधारक को 5 लाख रुपये बतौर मुआवजा राशि मिलेगी।
इससे कम राशि हो तो कम मिलेगीख, लेकिन अधिक रुपये जमा होने पर ऊपर का पैसा नहीं मिलेगा यानी वह बैंक (india's safe banks) के साथ ही ग्राहक का भी पैसा डूब जाएगा। इसलिए 5 लाख से अधिक राशि जमा रखना जोखिम भरा है।