Gold Rate : सोने के दाम फिर बदले, जानिए कितने रह गए 24, 22, 18 कैरेट गोल्ड के दाम
Gold Price : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल के बाद अब कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। आज 27 जून को सोने की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है। अगर आप भी आज सोना (Gold Latest Rate) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में आज 24, 22, 18 कैरेट गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate Updates) सोने-चांदी की कीमतें हर रोज अपडेट होती है। अब पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी मे भाव में नरमी देखने को मिल रही थी, जो आम नागरिकों के लिए राहत भरा समय रहा है।
अगर आप भी हाल फिलहाल में शादी-ब्याह के लिए सोने-चांदी (Sone Ke Rate) को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज 27 जून को आपके शहर में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट क्या चल रहे है।
कैसे तय होते हैं सोने के भाव
सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Prices)रोजाना के आधार पर तय किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय जगत में उतार-चढ़ाव के साथ ही एक्सचेंज रेट, डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल जैसे फैक्टर का प्रभाव सोने की कीमतों पर पड़ता है। इसके साथ ही भारतीय समाज में सोने का एक खास महत्व होता है।
सोने-चांदी के ताजा भाव
आज 27 जून को सोने-चांदी की कीमतों (Sone Ke Bhav)में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज 27 जून को 24 कैरेट सोने के भाव 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते दिनों इसके भाव 98,940 रुपये थे।
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 90,680 रुपये 10 ग्राम पर बने हुए हैं और 18 कैरेट सोने की कीमत 74,190 10 ग्राम रुपये हो गई। अगर बात करें चांदी की तो आज चांदी के दामों (Silver Prices) में काई बदलाव नहीं हुआ है।
आज 27 जून को चांदी के रेट (Silver Rate) 1,07,890 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जो बीते दिनों 1,07,900 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी
जानिए आपके शहर में गोल्ड के रेट
शहर 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट
- दिल्ली में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,180 रुपये
- मुंबई में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,730 रुपये
- चेन्नई में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,180 रुपये
- कोलकाता में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,180 रुपये
- बेंगलुरु में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,520 रुपये
- चंडीगढ़ में सोने का भाव 98,930 रुपये 90,680 रुपये 74,180 रुपये
- अमरावती में सोने का भाव 98,970 रुपये 90,680 रुपये 74,180 रुपये
- हैदराबाद में सोने का भाव 98,980 रुपये 90,730 रुपये 74,230 रुपये
- अहमदाबाद में सोने का भाव 98,980 रुपये 90,730 रुपये 74,230 रुपये
- भोपाल में सोने का भाव 98,980 रुपये 90,730 रुपये 74,230 रुपये
नोट : सोने के भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।
इन राज्यों में चांदी के रेट
शहर एक किलो चांदी कि कीमत
- दिल्ली में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- बेंगलुरु में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- मुंबई में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- हैदराबाद में चांदी की कीमत 1,17,890 रुपये
- अमरावती में चांदी की कीमत 1,17,890 रुपये
- चेन्नई में चांदी की कीमत 1,17,890 रुपये
- औरंगाबाद में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- भोपाल में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- भिवंडी में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- गाजियाबाद में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
- मैसूर में चांदी की कीमत 1,07,890 रुपये
गोल्ड खरीदते समय करें इन बातों पर गौर
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लए बता दें कि सोना खरीदते समय सोने की शुद्धता की जांच जरूर करें। इसके लिए आपको गोल्ड खरीदते समय हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (bureau of indian standard) का हॉलमार्क ही लेना चाहिए। बता दें कि सोने (Sone Ke Rate) पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड लगा रहता है। जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID भी कहते हैं।