home page

Gold Rate : सोने के दामों में बढ़ौतरी हुई या गिर गई कीमत, जानें क्या हैं गोल्ड रेट

Gold Rate : वेडिंग सीजन का दौर जारी है और इस वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में लगातर उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अगर आप भी इस समय में सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड की कीमतों (Gold Silver Price )में बढ़ौतरी हो रही है या फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं आज गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
Gold Rate : सोने के दामों में बढ़ौतरी हुई या गिर गई कीमत, जानें क्या हैं गोल्ड रेट

HR Breaking News (Gold Rate) वेडिंग सीजन के बीच रिकॉर्ड बढ़ती हलचल ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। इस उतार-चढ़ाव के बीच आज 7 जून को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी सोना (Sone ke Bhav) ऑलटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। अगर आप भी इस समय में सोने में निवेश का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आज गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 

 

एक तोला सोने का भाव
 

आज 7 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 99750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा है। जबकि बीते  दिन 6 जून को भी सोने की यही कीमत थी। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold rate) 91450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और बीते दिन इसकी यही कीमत थी।

18 कैरेट गोल्ड के रेट
 

वहीं, अगर बात करें 18 कैरेट गोल्ड (18 karat gold) की तो आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 74830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी सोने की खरीदारी करें तो सबसे पहले सोने की शुद्धता जरूर जांचे।

सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है और सोने में 24 कैरेट गोल्ड सबसे प्योर माना जाता है। इसके साथ ही आपको सोना खरीदते समय हॉलमार्क (Gold hallmark) भी जरूर देखना चाहिए।


 

चांदी के लेटेस्ट प्राइस
 

जहां एक ओर सोने की कीमतें  (Sone ke Rate) स्थिर रही है। वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। आज 7 जून को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही चांदी के भाव 3000 रुपये उछले हैं।

इसके बाद इसके भाव  (Silver Latest Price) उछलकर 107000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए और अब तक का चांदी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। जबकि बीते दिन इसका भाव 104000 रुपये प्रति किलो था। इसके अलावा 5 जून को इसकी कीमत 102000 रुपये थी। वहीं इससे पहले चांदी का भाव 100000 रुपये प्रति किलो था।

क्या आगे बढ़ सकती है सोने की कीमतें
 

सर्राफा बाजार में इन उतार-चढ़ावों को देखते हुए  एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह सोने की कीमतें (Sone ki kimatein) बढ़ रही है, उस हिसाब से ये एक बार फिर एक लाख की कीमत को पार कर सकती है। भले ही आज 7 जून को सोने की कीमतों कोई हलचल नहीं देखी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इस वेडिंग सीजन में सोना (Gold Rate Updates) नया रिकॉर्ड कायम कर सकता है।