gold rate : सातवें आसमान में जा पहुंचे सोने के भाव, चांदी में भी उछाल, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
Gold Silver latest Rate :पिछले कुछ दिनों से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में खूब तेजी देखने को मिल रही है। रेट हाई होने के बावजूद भी इनकी डिमांड सर्राफा बाजार में बरकरार है। अब पिछले दो दिन की गिरावट के बाद आज 30 जनवरी को इनकी कीमतों में फिर तेजी आई है। आज देश के वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Sone Chandi ke Taja bhav) में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं अब 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या हो गए हैं।

HR Breaking News - (Gold Rate Today)। फरवरी माह आने में बस दो ही दिन शेष बचे हैं और नया महीना शुरू होने से पहले ही सोने और चांदी की भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि दो दिनों से इनकी कीमतों में नरमी देखी जा रही थी, लेकिन एक बार फिर आज सोने-चांदी (Gold Rate Today 30 January 2025 )के गहनों की डिमांड बढ़ने के बाद इनके भाव (Sone Chandi ke bhav) में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में गोल्ड की कीमतों में और तेजी देखे जाने की संभावना है।
वायदा कारोबार में सोने के दाम-
सोने की कीमतों में अचानक उछाल आया है। वायदा कारोबार (vaayada Bajar ke Gold Rate) में भी सोने की कीमतों ने जोरदार छलांग लगाई हुई है। आज 30 जनवरी को भी सोने की वैश्विक कीमतों में उछाल आया है। आज कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) यानी कॉमेक्स पर सोना की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
आज यहां पर सोना 0.23 प्रतिशत या 6.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,799 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया है। वहीं, गोल्ड स्पॉट में भी तेजी आई है। गोल्ड स्पॉट (Gold Spot) में आज 30 जनवरी (Aaj ka sona chandi ka bhav) को 0.10 प्रतिशत या 2.80 डॉलर की बढ़त हुई है जिसके बाद ये 2762.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया है।
वायदा कारोबार में उछले चांदी के दाम-
सोना तो इन दिनों तेजी से दौड़ रहा है, लेकिन इस दौड़ में चांदी भी पीछे नहीं है। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। आज 30 जनवरी को 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी MCX पर 0.54 प्रतिशत या 499 रुपये की बढ़त के साथ 92,365 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
दिल्ली-एनसीआर में भी इनकी कीमतों (Sone Chandi ke Taja bhav) ने रफ्तार पकड़ी हुई है। कल दिल्ली में चांदी की कीमतों (Silver prices) में 1,000 में उछाल आया था, जिसके बाद चांदी की कीमतें (Chandi ki kimat) 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
वैश्विक कीमतों में चांदी के भाव-
सोने के अलावा चांदी कीमतों (Silver Ke latest Rate)की बात करें तो आज चांदी की वैश्विक कीमतों में भी उछाल आया है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमतों में 0.88 प्रतिशत या 0.28 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद ये 31.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। वहीं, सिल्वर स्पॉट (Silver Spot price) की बात करें तो इनकी कीमतों में भी 0.12 प्रतिशत या 0.04 डॉलर की बढ़त हुई है। इस बढ़त के साथ चांदी की कीमत 30.89 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
MCX पर सोने-चांदी के रेट-
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल की सोने की कीमत से आज 910 रुपये की प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। यह 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था, जोकि अब तक का सबसे हाई रिकॉर्ड था। इससे पहले शुरुआती कारोबार में MCX (Multi Commodity Exchange) एक्सचेंज पर 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाले सोने (Latest gold silver rates) में 0.28 प्रतिशत या 229 रुपये की तेजी आई थी, जिसके बाद सोना 81,103 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, अगले महीने की 5 फरवरी की डिलीवरी वाले सोने में भी बढ़त देखी गई है। इस सोने में 0.38 प्रतिशत या 304 रुपये की बढ़त हुई। जिसके साथ ही यह 80,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।