home page

Sone ka Rate : ऑल टाइम हाई के पास आ गए हैं सोने के रेट, जानिए आगे क्या होगा

 Sone ka Rate : लगातार तीसरे हफ्ते से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 58000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि सोने के रेट ऑल टाइम हाई के पास आ गए है...

 | 
Sone ka Rate : ऑल टाइम हाई के पास आ गए हैं सोने के रेट, जानिए आगे क्या होगा

HR Breaking News, Digital Desk- बैंकिंग क्राइसिस के बीच आज सोना न्यू ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया. MCX पर गोल्ड ने 58830 का आंकड़ा छू लिया जो न्यू ऑल टाइम हाई से थोड़ा पीछे है. 2 फरवरी 2023 को सोना 58847 रुपए प्रति दस ग्राम तक के स्तर पर पहुंचा था जो अभी तक का ऑल टाइम हाई है. शाम के 7 बजे MCX पर चांदी 934 रुपए के उछाल के साथ 67465 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 58000 के पार-


सर्राफआ बाजार की बात करें तो हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमत में 400 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी में 430 रुपए की गिरावट आई है. राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत उछलकर 58040 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी गिरावट के साथ 67600 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. ओवरसीज मार्केट में सोना 1930 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है, जबकि चांदी 21.87 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

बैंकिंग क्राइसिस से सोने की बढ़ी चमक-


बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस के बीच लगातार तीसरे हफ्ते सोने की कीमत में तेजी आई है. पीटीआई में छपी रिपोर्ट में, HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंकिंग क्राइसिस के बढ़ते खतरे  के कारण सेफ हेवन की डिमांड बढ़ी है और कीमत में तेजी देखी जा रही है.


अगले हफ्ते फेड की अहम बैठक-


गोल्ड के लिए अगला हफ्ता काफी अहम रहने वाला है. 21-22 मार्च को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है. इधर MCX पर सोना 534 रुपए के उछाल के साथ 58550 रुपए के स्तर पर है. चांदी 872 रुपए की मजबूती के साथ 67366 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.