Gold Rate Hike : सोने के रेट में 6250 रुपये की तगड़ी तेजी, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News - (Gold Price Hike)। सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने केा मिल रही है, जहां बीते हफ्ते सोने में गिरावट का दौर शुरू हुआ था तो खरीदारों के चेहरे खिल गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से सोने (Gold Price) ने लंबी छलांग लगाई है। अब सोना आम आदमी के बजट से बाहर हो चुका है। बीते दिनों सोने की घटती कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स बड़ी गिरावट का अंदाजा लगा रहे थे। लेकिन अब एक दिन में सोना 6, 250 रुपये महंगा हुआ है। ऐसे में इसके सस्ते होने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
सोने में तूफानी तेजी -
एक ओर जहां वैश्विक बाजार में अस्थिरता का महौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों (Gold Rate) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। मौजूदा समय में सभी निवेशक निवेश के लिए बेहत साधन तलाश रहे हैं।
क्या 1 लाख रुपये तोला होगा सोना?
भारतीय शेयर बाजार डाउन (stock market down) आने के कारण भी लोग सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं और ऐसे में सोना एक बेहतर विकल्प है। वर्तमान समय में एक तोले सोने के भाव (sone ka Bhav) की बात करें तो 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है क्या इस बार सोना एक लाख रुपये के पार पहुंच जाएगा। चलिए जानते हैं इसपर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है -
एक दिन में सोने ने लगाई 6,250 की लंबी छलांग -
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (delhi gold rate) में 11 अप्रैल को सोने के भाव में 6,250 रुपये महंगा होकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाइ के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं।
एक्सपर्ट्स ने दी राय -
एक्सपर्ट्स ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर मांग बढ़ने के कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत (gold rate) अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। इससे घरेलू कीमतों को बढ़ावा मिला। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
पिछले चार दिनों से सोने की कीमतों (gold price hike) में गिरावट देखी जा रही थी। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के रेट 6,250 रुपये की बढ़त हुई है। इसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत (gold price) 96,000 रुपये को पार कर गई है। यह सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं, वीरवार को सोने की कीमत 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।
क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट?
एक व्यवसायिक रिर्पोट के अनुसार इस वर्ष सोने की कीमतें (Gold Rate hike) एक लाख के आंकड़े को आसानी से पार हो जाएंगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। इसका सीधा प्रभाव सोने की कीमतों (sone ka taja bhav) पर देखने को मिलेगा।
वर्तमान दौर में अस्थिरता के माहौल के बीच सोना एक सुरक्षित निवेश है। जिसकी वजह से डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।