home page

Gold Rate Hike : रॉकेट बना सोना, 19,844 रुपये बढ़े दाम, साल के अंत तक ये होंगे दाम

Gold Rate Updates : सोने की कीमतों में एक बार फिर बढ़ौतरी का दौर शुरू हो गया है। इस समय में सोना रॉकेट के रथ पर सवार है। अब तक सोने के दामों में 19,844 रुपये का इजाफा हो गया है। अब ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि साल के अंत तक सोने के दाम (Sone Ke Damm) कितने हो सकते हैं। अगर आप भी यह जान्ना चाहते हैं तो आइए जानते हैं साल के आखिर तक सोने के दाम कितने हो सकते हैं।

 | 
Gold Rate Hike : रॉकेट बना सोना, 19,844 रुपये बढ़े दाम, साल के अंत तक ये होंगे दाम

HR Breaking News (Gold Rate) सोने के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच अब सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में इस समय में सोना रॉकेट की रफ्तार से दौड़ लगा रहे हैं।

 

अगर आप भी इन दिनों सोने (Gold Price)में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में सोना खरीदना साल के अंत तक निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद रह सकता है।

 

सोने-चांदी के ताजा भाव
 

सोने के साथ-साथ चांदी भी  आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के आंकड़ों के मुताबिक इस समय में 1 किलो चांदी का दाम 897 रुपये बढ़कर 1,06,457 रुपये  हो गया है।

वहीं इससे पहले चांदी 1,05,560 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। सोने की बात करें तो इस समय में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम  (24 carat gold price)142 रुपये बढ़कर 96,006 रुपये पर पहुंच गया है।

जबकि इससे पहले सोने के रेट 95,864 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इससे  पहले सोने ने 21 अप्रैल को 99,100  रुपये का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।

भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत
 

दिल्ली
24 कैरेट सोने की कीमत 97,730 रुपये 
22 कैरेट सोने की कीमत 89,600 रुपये 

 

मुंबई
24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये 
22 कैरेट सोने की कीमत 89,450 रुपये 

 

कोलकाता
24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये 
 22 कैरेट सोने की कीमत 89,450 रुपये 

चेन्नई
24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये 
22 कैरेट सोने की कीमत 89,450 रुपये 

भोपाल
 24 कैरेट सोने की कीमत 97,630 रुपये 
 22 कैरेट सोने की कीमत 89,500 रुपये 


साल के अंत तक सोने के दाम
 

आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि जनवरी से अब तक यानी इस साल अब तक  सोना 19,844 रुपये महंगा हो चुका है। अब तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम (Sone Ke Bhav) 76,162 रुपए से 19,844 रुपए बढ़कर 96,006 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

इसके साथ ही चांदी का भाव (Silver Rate) भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,440 रुपए बढ़कर 1,06,457 रुपए ट्रेड कर रहा है। वहीं, बीते वर्ष सोना यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हो चुका था। एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने के दाम 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम जाने के आसार है। 

सोना खरीदते समय करें इन बातों पर गौर
 

सबसे पहले तो जब भी सोना खरीदें तो सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोना खरीदते समय हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (bureau of indian standard) का हॉलमार्क लगा हुआ गोल्ड ही लें। बता दें कि सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड (Gold Hallmarking Code)रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक AZ4524 कुछ ऐसे होते हैं। हॉलमार्किंग के जरिए आप सोने के कैरेट का पता कर सकते हैं।
इसके साथ ही जब भी सोना (Gold Latest Rate)खरीदें तो सोने का सही वजन और उसे खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज से क्रॉस चेकिंग जरूर करें।

सोने का भाव(Sone ke rate) 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के अनुसार अलग-अलग होता है। 22 कैरेट गोल्ड का यूज ज्वैलरी बनाने के लिए किया जाता है और 24 कैरेट सोने को सबसे प्योर माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि 24 कैरेट गोल्ड बेहद मुलायम होता है।


जब भी सोना (Gold Price Hike) खरीदें तो खरीदने के बाद बिल जरूर लें। सोना खरीदते समय कैश से पेमेंट न कर UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें।

हां आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। उसके बाद बिल (Gold Bill) लेना न भूलें। हालांकि अगर आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।