home page

Gold Rate Hike : सोने में नहीं रूक रही तेजी, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Rate Hike : सोने की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लगातार बढ़ रहे सोने के भाव में खरीदारों के लिए चिंता का माहौल खड़ा कर दिया है। लेकिन निवेशकों के लिए यह एक खुशखबरी बनता जा रहा है। चलिए खबर में आपको बताते हैं कि आज 18 से 24 कैरेट गोल्ड के क्या है ताजा रेट।

 | 
Gold Rate Hike : सोने में नहीं रूक रही तेजी, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News : (Gold Rate Hike) साल 2025 की शुरुआत से ही सोने के भाव में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। अबकी बार सोने की कीमतों ने हाई लेवल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अप्रैल महीने में तो सोने की कीमतों ने एक लाख के आंकड़े को टच कर दिया था। एक बार हल्की गिरावट के बाद अब फिर सोने की कीमतों ने रॉकेट की स्पीड़ पकड़ रखी है।


आज बुधवार के दिन भी सोने की कीमतों में हुए बदलाव ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन उछाल (gold rate hike) देखने को मिल रहा है। सराफा बाजार (Gold prices in bullion market) में 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 26 रुपये उछल गया है। 


बुधवार को सोने की कीमतों में फिर बढ़त (gold rate hike) देखने को मिल रही है। अमेरिका-चीन ट्रेड को लेकर अनसर्टेनिटी और ग्लोबल इकोनॉमी को देखते हुए निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की तरफ रुख किया है, जिससे सोने की मांग (demand of gold) बढ़ी। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है। चलिए डिटेल में जानते है कि आज सराफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने के क्या भाव है।


24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का ताजा रेट


सराफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (gold rate today) 260 रुपये चढ़कर 99,320 रुपये पर आ गया है। इससे पहले बीतें कल को 99,060 रुपये पर था। वहीं, 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 2,600 रुपये चढ़कर 9,93,200 रुपये पर है। इससे पहले 3 जून को 9,90,600 रुपये पर था।

18 कैरेट सोने का नया रेट


18K प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (latest gold price) 800 रुपये चढ़कर 7,45,000 रुपये पर आ गया है। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम कल मंगलवार को 74,500 रुपये पर था। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 800 रुपये चढ़कर 7,45,000 रुपये पर है। इससे पहले 7,44,200 रुपये पर था।

एक्सपर्ट का क्या कहना...


रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में गिरावट (gold rate down) देखी गई क्योंकि अमेरिकी डॉलर में मजबूती (strength in US dollar) देखने को मिली है। यह गिरावट उस वक्त आई है जब इस हफ्ते के (gold price weekly) आखिर में आने वाले अमेरिकी लेबर डेटा का बाजार को इंतजार है, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे। सोमवार को सोने में चार हफ्तों की सबसे बड़ी उछाल (gold price updated) के बाद मंगलवार को इसकी कीमतों में करीब 1.4% की कमी दर्ज की गई।


अमेरिका की मई महीने की एंप्लायमेंट रिपोर्ट और अन्य जॉब डेटा शुक्रवार को जारी होंगे। इस बीच, बाजार अमेरिका की ट्रेड टॉक (America's Trade Talk) पर भी नजर बनाए हुए है।


हालांकि, इस साल अब तक सोने में 27% से ज्यादा उछाल आ चुका है। निवेशक भी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं क्योंकि ट्रेड वॉर से जुड़े जोखिम लगातार बढ़ रहे हैं और सॉल्यूशन की उम्मीदें कमजोर पड़ती दिख रही हैं।


चीन ने America पर हालिया युद्धविराम को गंभीर रूप से कमजोर करने का आरोप लगाया है, वहीं EU (European Union) ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपने टैरिफ की धमकी पर अमल करते हैं तो वे भी जवाबी कदम उठाएंगे।


बीते सप्ताह, गोल्डमैन ने निवेशकों को सुझाव दिया कि वे लॉन्ग टर्म निवेश (long term investment in gold) के लिए सोने और तेल को चुने, क्योंकि सोना महंगाई से बचाव और अमेरिका की संस्थागत विश्वसनीयता को लेकर बढ़ती चिंता के बीच एक सुरक्षित ऑप्शन बनकर उभरा है। वहीं, तेल की कीमतों (prices  of oil) में सप्लाई से जुड़ी रुकावटों के चलते भी बढ़ोतरी संभव है।


बात करें चांदी की कीमतों की तो सराफा बाजार में चांदी के भाव (silver price today) में भी उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन चांदी का दाम उछल गया है। आइए जानते है आज चांदी का ताजा भाव कितना है।

चांदी का लेटेस्ट प्राइस


चांदी का भाव (silver price today) में इस हफ्ते सोमवार से तेजी देखने को मिल रही है। 100 ग्राम चांदी का रेट 190 रुपये चढ़कर 10,200 रुपये पर आ गई है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का लेटेस्ट रेट 1900 रुपये उछलकर 1,02,000 रुपये पर आ गया है।