Gold Rate Hike : होली से पहले कम हुए सोने के रेट, जानिये आज के सोना-चांदी के भाव
Gold-Silver Rate : सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार बदल सोने-चांदी के रेट के कारण लोगों को सोना (Gold-Silver Price, 7 march) खरीदने का उचित समय नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि होली से पहले सोने की कीमत में शानदार गिरावट देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आज सोना और चांदी का क्या रेट चल रहा है।

HR Breaking News - (Gold Price) । जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के रेटों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमत में अचानक से ही गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में जो भी लोग सोने (Sone Chandi ka Taja Rate) की खरीदी करने के बारे में विचार बना रहे थे, उनके लिए ये सोना खरीदने का शानदार मौका हो सकता है। सोने की बदलती कीमतों के कारण उम्मीद लगाई जा रही है ये रेट ज्यादा दिनों तक स्थिर नहीं रहने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेज।
24 कैरेट सोने की कीमतों में आई गिरावट-
होली से पहले सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Aaj ka sona chandi ka bhav) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के रेटों में ये गिरावट लगातार दो दिन तेजी के बाद से देखी जा रही है। ऐसे में अगर आज सोने (24K gold price) की कीमत के बारे में बात करें तो सोने के रेट में आज 500 रुपये प्रति तोले के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो यहां पर चांदी की कीमत शुक्रवार को 1000 रुपये प्रति किलो. के हिसाब से रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सोने चांदी की कीमतें (Gold Silver Prices) हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है।
आज इस भाव मिल रहा सोना-
7 मार्च (शुक्रवार) को सोने की कीमत के बारे में बात करें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत (10gm. gold rate) 500 रुपये कम होकर 87630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंची है। वहीं अगर कल के रेट (tommorow gold price) के बारे में बात करें तो कल सोने की कीमत 88120 रुपये के हिसाब से रहे थे। वहीं अगर 22 कैरेट सोने के कीमत के बारे में बात करें तो यहां पर उसकी कीमत में 450 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है। आज 22 कैरेट (22K gold price) सोना 80340 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। वहीं 6 मार्च को इसका भाव 80810 रुपये था।
18 कैरेट सोने की कीमत-
इसके अलावा अगर 18 कैरेट सोने की कीमत (18K gold price) के बारे में बात करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 380 रुपये तक कम हो गई थी। इसके बाद सोने का रेट 65730 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास जा पहुंचा है। जानकारी के लिए बता दें कि सोने (light gold price) की खरीदारी करने से पहले उसकी शुद्धता के बारे में जांच करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। 24 कैरेट सोने (purest form of gold) को सोने की सबसे शुद्ध फॉर्म मानी जाती है। इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। बिना हॉलमार्क (goldhall mark kya h) वाला सोना नहीं खरीदना सही नहीं रहता है।
आज इस रेट मिल रही चांदी-
सोने के अलावा अगर चांदी की कीमतों (Silver price today) के बारे में बात करें तो यहां पर शुक्रवार को चांदी की कीमत में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। बाजार के खुलने के साथ ही में चांदी की कीमत में भी 1000 रुपये की बढ़ौतरी देखने को मिली है। जिसके बाद चांदी के रेट बढ़कर 99000 रुपये प्रति किलो के पास हो गए है। इसके पहले 6 मार्च को भी इसका भाव (Silver price hike) 98000 रुपये प्रति किलो. के हिसाब से रहा था।
आने वाले दिनों में सोने के रेट का पुर्वानुमान-
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक मार्च के महीने में सोने (22 carat sone ke keemat) और चांदी के कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने (hike in gold rate) की कीमतों में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।