home page

Gold Rate : आज कितनी बदली सोने चांदी की कीमत, जानें क्या चल रहा है ताजा दाम

Gold Rate : इन दिनों सोने व चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 13 जनवरी को सोने व चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी रही है। वहीं, पिछले सेशन यह कीमतें अधिकतम स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि इस बीच घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के रेट में बढ़त दर्ज की गई है।

 | 
Gold Rate : आज कितनी बदली सोने चांदी की कीमत, जानें क्या चल रहा है ताजा दाम

HR Breaking News (Gold Silver Price) कुछ समय पहले पहली दफा सोने की कीमतों ने 4,600 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े को पार किया है। हालांकि अब एक बार फिर से सोने के दाम कम हो गए हैं। वर्तमान में जो अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां बनी और जो आर्थिक अनिश्चितता चल रही है उस के बीच निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की है।

 

 

जानें सोने के ताजा भाव 


बीते दिन के मुकाबले सोने व चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है। आज 13 जनवरी को घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोने के रेट में 38 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। आज 13 जनवरी को इस बढ़त के बाद 24 कैरेट सोने के रेट (Gold Silver Rates) 14,253 प्रति ग्राम हो गए हैं। 

वहीं, आज 22 कैरेट सोने के रेट में 35 रुपये की बढ़त हुई है। इसके बाद 22 कैरेट सोने के रेट 13,065 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गए हैं। वहीं, आज 18 कैरेट सोने के रेट 10,690 रुपये प्रति ग्राम हो गए हैं। वहीं, बीते दिन के मुकाबले आज 18 कैरेट सोने के रेट में 29 रुपये प्रति ग्राम की बढ़त हुई है। 

आज 13 जनवरी को 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के रेट की बात करें तो यह रेट 1,42,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। बीते दिन 12 जनवरी के मुकाबले इसकी कीमत 380 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है। वहीं, 22 कैरेट सोने के रेट भी प्रति 10 ग्राम पर 350 रुपये की बढ़त के बाद 1,30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।  

जानें एमसीएक्स पर क्या हैं सोने के रेट


आज मंगलवर को सोने के रेट एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर कम खुली हैं। बीते कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोने के रेट 1,42,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। वहीं, आज यह कीमतें 0.13 प्रतिशत कम हुए हैं। ऐसे में यह रेट आज 1,41,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुल हैं। वहीं, सोने के रेट 0.21 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,41,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।