Gold Rate In Rajasthan : सोने का भाव में आया बड़ा बदलाव, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे इतने रुपये
Gold Rate In Rajasthan : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। अब इस त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते सर्राफा बाजार में खूब हलचल देखी जा रही है। आज 16 अक्टूबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों (Gold Silver Prices Update) में बड़ा बदलाव आया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Rate) सोने-चांदी के दामों में फेर-बदल का दौर जारी है। आज 16 अक्टूबर को भी सर्राफा बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जिससे खरीदारों और निवेशकों दोनों में हलचल मच गई। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Rate) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
जयपुर में क्या चल रहे भाव
जहां शुद्ध सोने (Pure Gold) के दाम स्थिर बने हुए हैं, वहीं, चांदी की कीमतों ने जोरदार 1.7 प्रतिशत की उछाल रिकॉर्ड की गई है। जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव अपने उच्च स्तर पर टिकी हुई हैं। 10 ग्राम शुद्ध सोने (Pure Gold) की कीमत आज 16 अक्टूबी 136,925 रिकॉर्ड की गई है, जो कल के दाम 136,925 रुपये की तरह ही बने हुए हैं, जिससे बदलाव शून्य रहा है।
कैरेट के हिसाब ये चल रही सोने की दरें
आज 16 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 136,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 125,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 102,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। सोने की कीमतों में इस स्थिरता से पता चलता है कि निवेशक इस धातु को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं, लेकिन मांग बनी हुई है, जिससे दाम नीचे जा रहे हैं।
चांदी के लेटेस्ट रेट
चांदी की कीमतों (Silver Prices) में अच्छी-खासी बढ़त देखी गई है। बीते दिनों प्रति ग्राम चांदी का भाव 169.42 रुपये से बढ़कर 172.30 रुपये पर पहुंच गया। यह बढ़त लगभग +1.7 प्रतिशत की बढ़ौतरी को दिखाती है।
प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत (10 gram silver price) 1,723.04 रुपये
प्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत 17,230.45 रुपये
प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 172,304 रुपये
चांदी के रेट (Chandi ke rate) में यह उछाल औद्योगिक मांग या बाजार की सकारात्मक धारणा को दिखाता है, जिससे यह दिवाली और धनतेरस के आस-पास खरीदारी करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण हिंट है।
