Gold Rate Today : होली से पहले ग्राहकों को बड़ा झटका, सोना चांदी में आया इतना उछाल

HR Breaking News - (gold silver today price)। सोने के दाम बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहे हैं। जहां पिछले साल 2024 में सोने ने निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न दिया था। इस बार साल 2025 में केवल ढ़ाई महीने में ही सोना (gold rate Hike) 12 फीसदी के करीब रिनर्ट दे चुका है।
आज भी भारतीय सर्राफा बाजार सोना व चांदी की कीमतों (gold silver today rate) में इजाफा देखने को मिला है। आज सोना 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के उपर कारोबार कर रहा है तो वहीं, चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86,235 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (chandi ka bhav) की कीमत 97624 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 86,024 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जोकि आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 86,235 रुपये पर आ पहुंचा है।
जानिये 14 से 22 कैरेट गोल्ड का रेट -
आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold price) 85,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 78,991 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 64,676 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव (sone ka bhav) 50,448 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने चांदी का ताजा भाव -
शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 86024 86235 211 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 85680 85890 210 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 78798 78991 193 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 64518 64676 158 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 50324 50448 124 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 96626 97624 998
रुपये महंगी
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
अगर आप घर बैठे 18 से 22 कैरेट सोने (gold price today) का ताजा दाम जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए सोने व चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं।
अलग से लगता है सोने चांदी पर टैक्स -
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी सोने व चांदी कीमतें प्योरिटी के हिसाब से अलग अलग होती है। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी दाम टैक्स (Gold Tax) और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी (GST) शामिल नहीं होती है। सोने और चांदी की खरीदारी करते समय टैक्स समेत होने की वजह से इसकी कीमत अधिक हो जाती है।