Gold Rate : कितने हो गए 22 और 24 कैरेट सोने के भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें नए रेट
HR Breaking News - (gold price today)। सोने सहित चांदी के दामों में भी इन दिनों खूब उठापटक चल रही है। सोने के भाव (gold rate 5 june) में तो हर रोज तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि सोने ने पिछले एक साल में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है, लेकिन अधिकतर दिनों में महंगा होने के कारण ग्राहकों ने सोने की बजाय चांदी खरीदने में अधिक रुचि दिखाई है। गहनों की खरीददारी करने से पहले सोना और चांदी के अपडेट रेट (gold silver rate today) अवश्य जान लें।
यह है सोने का ताजा भाव -
दिल्ली सहित अधिकतर शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव (24 gold price today) 5 जून वीरवार को 99750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एक दिन पहले प्रति तोला सोना 99320 रुपये के हिसाब से ट्रेड कर रहा था। 22 कैरेट सोना 91450 रुपये (22 carat gold rate) और 18 कैरेट सोना 74830 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रहा है।
मुंबई में सोने के दाम-
इस समय मुंबई में 24 कैरेट सोना (mumbai gold price today) 99600 रुपये प्रति तोला हो गया है। कल की तुलना में सोना लगभग 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगा हुआ है। 22 कैरेट सोना (22K gold rate) अधिकतर शहरों में 91300 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि 18 कैरेट सोना 74700 रुपये प्रति तोला हो गया है।
बेंगलुरू में सोने के दाम-
बेंगलुरू शहर में 24 कैरेट सोने के दाम 99600 रुपये (24K gold rate) प्रति तोला बने हुए हैं। यहां पर 22 कैरेट सोना 91300 रुपये प्रति तोला पहुंच गया है। अगर बात करें 18 कैरेट सोने की तो यह 74700 रुपये (18 carat gold rate) प्रति तोला बिका है।
चेन्नई व हैदराबाद में सोने का रेट-
चेन्नई और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना (gold price hyderabad) अन्य शहरों की तरह ही 99600 रुपये प्रति तोला है। 22 कैरेट सोना 91300 रुपये (gold rate udpate) प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है। 18 कैरेट सोना यहां पर 75100 रुपये के भाव पर बिका।
चांदी का ताजा भाव-
आज 5 जून को चांदी के भाव (silver rate today) में एकदम से तेजी देखने को मिली है। यह प्रति किलो 101,540 रुपये के आंकड़े पर जा पहुंची है। फिलहाल सोने व चांदी के भाव (chandi ka bhav) में आई तेजी के पीछे इनकी मांग बढ़ना अहम कारण माना जा रहा है।
