Gold Rate : सोना कब होगा सस्ता, जानिये 2025 के अंत तक कितने हो जाएंगे 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold Rate :सोने के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। हालांकि दाम बढ़ ज्यादा और घट कम रहे हैं। सोना आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। ऐसे में सोने के सस्ते होने को लेकर इंतजार कर रहे लोगों के काम की खबर आ गई है। सोना (Gold Rate) एक लाख पार जाने के बाद अब फिर से अपनी औकात पर आ जाएगा। आइए जानते हैं सोने के दामों को लेकर विशेषज्ञ की राय-

HR Breaking News (Gold Rate) सोने के दामों में निरंतर बढ़ौतरी के बीच अचानक से सोने के दाम कम हुए हैं। एक लाख पहुंचने के अलगे ही दिन सोने के दाम धड़ाम से गिरे हैं। वहीं, आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा सोना अपनी औकात पर आ जाएगा। इसको लेकर एक्सपर्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है।
क्यों बढ़ रहीं सोने की कीमत
सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे कई कारण हमें देखने को मिले हैं। इसमें से वर्तमान में चल रहा टैरिफ वार एक बहुत महत्तवपूर्ण पहलू है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अप्रैल के शुरुआती दिनों में घोषित की गई नई टैरिफ नीति का भी असर सोने की कीमतों (Gold Rate) पर साफ दिखाई दे रहा है।
इस घोषणा के बाद से वैश्विक बाजार में अस्थिरता देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी सोने को निवेश का एक सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं और इससे सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
कितने गिरे सोने के दाम
मंगलवार को सोने के दामों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट गोल्ड एक झटके में 2700 रुपये तोला सस्ता हो गया। वहीं, सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्डह अब 95784 रुपये तोला के भाव पर खुला है। वहीं, चांदी के दामों में भी बदलाव देखने को मिला है। चांदी 508 रुपये उछलकर 96115 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
शादियों के सीजन में दिया सोने झटका
देश में शादियों के सीजन में सोने के दामों (Gold Rate) में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले सोने ने शादियों के सीजन के बीच अक्षय तृतीया से पहले रिकॉर्ड स्तर छु कर लोगों को झटका दिया। सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था।
शहरों के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं दाम
सोने के दामों की बात करें तो शहरों के हिसाब से सोने के दाम ऊपर नीचे हो सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से सोने के दाम जारी किए गए हैं। इसमें जीएसटी को सम्मिलित नहीं किया गया है।
ऐसे में हो सकता है सोना 1000 से 2000 रुपये कम ज्यादा हो सकता है। सोने में मेकिंग चार्ज भी जोड़ा जा सकता है। सोना और ज्यादा कीमत पर मिल सकता है।
कैरेट वाइज सोने के दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिशन के अनुसार 23 कैरेट सोना (Gold Rate) बुधवार को भी 2690 रुपये कम होकर 95400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। इसी प्रकार 22 कैरेट सोना 2473 रुपये टूटकर 87738 रुपये पर खुला। 18 कैरेट सोना 71838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट सोना 1779 रुपये गिरकर 56034 रुपये प्रति तोला पर चल रहा है।
साल के अंत तक गिरकर यह रह जाएगी सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ जोन मिल्स के अनुसार सोने के दामों में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। सोने के दाम गिरकर इतने नीचे चले जाएंगे की आपने सोने नहीं होंगे। जॉन मिल्स का कहना है कि बाजार में स्थिति सामान्य होते ही सोने (Gold Rate) से लोग मुनाफावसूली शुरू कर देंगे और सोना रिकॉर्ड तेजी से गिरेगा।
दूसरी तरफ सेंट्रल बैंक्स भी अपना गोल्ड रिजर्व अगले साल स्थिर रखेंगे या कम करेंगे, जिससे सोने की आपूर्ति ज्यादा और मांग कम होगी। जॉन मिल्स का अनुमान है कि साल के अंत तक सोना 1800 डॉलर प्रति औंस पर आ जाएगा, इसको भारतीय हिसाब से देखें तो सोने के दाम 2025 के अंत तक कम होकर 56 हजार रुपये पर आ जाएंगे।