home page

Gold-Silver Price : सोने में आया तगड़ा उछाल, 84 हजार के पार पहुंची चांदी, जानिये अपने शहर के रेट

Gold-Silver Price Today - गोल्ड और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिनों सोने चांदी के दाम स्थिर रहने के बाद अब एकदम से उपर की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप गहने खरीदते हैं तो जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव - 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। Sona-Chandi Ke Bhav : भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 14 मई, 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव (chandi ka bhav) 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72202 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver rate) की कीमत 84080 रुपये है।

UP News : यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, इस शहर में बनेगा देश का पहला WhatsApp पार्क

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72164 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह मामूली रूप से महंगा होकर 72202 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है।

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट


आधिकारिक वेबसाइट ibjarates।com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71913 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस (gold price) 66137 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54152 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42238 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     72164 72202 38 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71875 71913 38 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      66102 66137 35 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      54123 54152 29 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42216 42238 22 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      83494 84080 586 रुपये महंगी


मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम


गोल्ड और सिल्वर का प्राइस (Gold and silver price) आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं।

Bank Account : खाताधारक की मौत के बाद किसे मिलता है बैंक खातें में रखा पैसा? अधिकतर को नही है जानकारी


अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।