home page

Gold Silver Price Today : आज फिर चढ़ गए सोना और चांदी के दाम, जानिये 14 से 24 कैरेट के नए रेट

Gold Silver Price: सोने-चांदी में लगातार गिरावट का सिलसिला आज थम गया. आज दोनों ही कीमती धातु हरे निशान पर कारोदार कर रहे हैं. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी का दाम.
 
 | 
Gold Silver Price Today :  आज फिर चढ़ गए सोना और चांदी के दाम, जानिये 14 से 24 कैरेट के नए रेट

HR Breaking News (ब्यूरो) :  तीन दिन तक लगातार सोने-चांदी में गिरावट के बाद आज दोनों ही कमोडिटी (Gold Silver Price)  में तेजी देखी जा रही है. आज की बात करें तो मार्केट खुलने के साथ सोना 58,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

इसके बाद भी सोने में बढ़ोतरी जारी है और MCX पर सुबह 11.15 मिनट पर यह बढ़कर 58,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच (Gold Price Today) गया है. वहीं कल की बात करें तो 16 मार्च, 2023 को सोना 58,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम


शुक्रवार को क्या है चांदी का हाल?


शुक्रवार को चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में चांदी 67,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. यह तेजी अभी भी बरकरार है और सुबह 11.15 मिनट पर चांदी का दाम बढ़कर 67,383 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर पहुंच गया है. कल मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर चांदी 66,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में आज वायदा बाजार में दोनों उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम


देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी का दाम


दिल्ली- 22 कैरेट सोना 53,710 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 22 कैरेट सोना 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 22 कैरेट सोना 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800  रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई- 22 कैरेट सोना 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम