home page

Gold Silver Price Today : आज 10 जुलाई को सोना-चांदी के दाम में आया इतना उतार-चढाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Silver Price Today 10 July 2024:रक्षा बंधन का त्यौहार अब नजदीक आ रहा है। अगले महीने में बहनों के लिए अगर आप भी सोने का कुछ लेने का सोच रहे है तो पहले आपको इसके रेट की जांच कर लेनी चाहिए। रोज की ही तरह आज भी सोना और चांदी के भाव (sone chaandi ka bhaav) में हलचल देखने को मिल सकती है। तो सुनार की दुकान पर जाने से पहले इस खबर में चेक कर लें आज के 10 ग्राम गोल्ड के ताजा रेट...

 | 
Gold Silver Price Today : आज 10 जुलाई को सोना-चांदी के दाम में आया इतना उतार-चढाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- Gold Silver Price Today 10 July 2024: भारत में मह‍िलाओं को सबसे प्रि‍य न‍िवेश का तरीका है सोना खरीदना। सोने को धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और पुश्‍तैनी सोने को पीढ़ी दर पीढ़ी स्‍थानांतर‍ित क‍िया जाता रहा है। शेयर मार्केट (share market) में कल की तुलना में आज गिरावट देखने को मिली है। जबकि, सोने और चांदी की कीमत (sona chaandi ki kimat) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर कल यानी 9 जुलाई की बात करें तो 24 कैरेट सोने के रेट में 380 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट में 350 रुपये की कमी देखी गई थी। जबकि, चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली थी। बात करें आज यानी 10 जुलाई की तो प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना (22 carat gold price) 67,100 रुपये और 24 कैरेट का सोना (24 carat gold price) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

 

 

इन महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने के दाम (gold price today)

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67250 रुपये 73350 रुपये
मुंबई 67100 रुपये 73200 रुपये
कोलकाता 67100 रुपये 73200 रुपये
चेन्नई 66350 रुपये 73850 रुपये


चके करें इन शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (sone ki kimat)

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 67100 रुपये 73200 रुपये
हैदराबाद 67100 रुपये 73200 रुपये
केरल 67100 रुपये 73200 रुपये
पुणे 67100 रुपये 73200 रुपये
वडोदरा 67150 रुपये 73250 रुपये
अहमदाबाद 67150 रुपये 73250 रुपये
जयपुर 67250 रुपये 73350 रुपये
लखनऊ 67250 रुपये 73350 रुपये
पटना 67500 रुपये 73250 रुपये
चंडीगढ़ 67250 रुपये 73350 रुपये
गुरुग्राम 67250 रुपये 73350 रुपये
नोएडा 67250 रुपये 73350 रुपये
गाजियाबाद 67250 रुपये 73350 रुपये


देश के महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत (silver price)

राज्य Silver Rate
दिल्ली 94500 रुपये
मुंबई 94500 रुपये
कोलकाता 94500 रुपये
चेन्नई 99000 रुपये


आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी का रेट (chaandi ka rate)

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 94500 रुपये
हैदराबाद 94500 रुपये
केरल 94500 रुपये
पुणे 95000 रुपये
वडोदरा 94500 रुपये
अहमदाबाद 94500 रुपये
जयपुर 94500 रुपये
लखनऊ 94500 रुपये
पटना 94500 रुपये
चंडीगढ़ 94500 रुपये
गुरुग्राम 94500 रुपये
नोएडा 94500 रुपये
गाजियाबाद 94500 रुपये


कैसे करें पहचान कि सोना असली है या नकली (How to Check Gold Purity)?


हमारे देश में सोना तो सभी खरीदते हैं पर बहुत कम लोग होते हैं ज‍िन्‍हें सोने की क्‍वाल‍िटी, उसके कैरेट को कैसे जांचा जाए आदि बातों की सही से जानकारी होती है। बता दें कि सोने की शुद्धता (purity of gold) कैरेट में मापी जाती है, जिसे kt या k से दर्शाया जाता है। जानकारी के अनुसार 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है, लेकिन यह काफी नरम होता है। इसलिए इसमें गहने बनाने के लिए अन्य मेटल को मिलाया जाता है। 18k सोने में 18 भाग सोना और 6 भाग अन्य मेटल होता है, जिसका मतलब है कि आभूषण में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना होगा।


जानकारी न होने पर सोना खरीदने में धोखा हो सकता है। पर आप ये 5 टेस्‍ट कर आसानी से सोने के नकली होने की जांच कर सकते हैं।


हॉलमार्क लोगो


सबसे पहले सोने की शुद्धता तय करने के लिए ISI हॉलमार्क की जांच (check hallmark on gold jewelry) कर लें। हॉलमार्क सोने के गहनों पर लगाया जाने वाला एक सरकारी चिह्न है, जो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जारी करता है। ब‍िना हॉलमार्क वाला सोना नहीं लेना चाहिए।

एस‍िड टेस्‍ट


हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और एक पत्थर लें। सोने को पत्थर पर घिसकर उसमें मिक्स मिला दें। यदि सोने के अलावा कोई अन्य धातु है तो एसिड मिक्स (acid test to check gold purity) उसे घोल देगा।

व‍िनेगर टेस्‍ट


सोने के एक टुकड़े पर सिरके की कुछ बूंदें डालें और इंतजार करें। अगर सोने का रंग बदल जाए तो समझ लें कि ये सोना अशुद्ध (impure gold) है। जबकि अगर सोना वैसा के वैसा रहे तो सोना शुद्ध है।


चुंबक टेस्ट


चुंबक टेस्‍ट सोने की शुद्धता मापने (Magnet test to measure purity of gold) का सबसे आसान तरीका है। धातुओं में चुंबकीय गुण होते हैं। लेकिन सोना एक गैर-प्रतिक्रियाशील और गैर-चुंबकीय मेटल है। अगर आप असली सोने को चुंबक के पास रखेंगे तो वह हिलेगा नहीं। जबकि अगर सोना चुंबक से चिपके तो समझ जाएं कि ये सोना शुद्ध नहीं है और कम कैरेट का है।


फ्लोटिंग टेस्ट


सोना पानी में तैरता नहीं है क्योंकि परमाणु आपस में चिपक जाते हैं और उनका घनत्व बढ़ जाता है। हालांकि, यदि कोई अन्य धातु मिला दी जाए तो सोना तैरने (floating test of gold purity) लगेगा। तो ये भी सोने की जांच का एक आसान तरीका है।