home page

Gold-Silver Rate 15 जनवरी : फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सोना, जानें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Gold Price Today In India : सोने और चांदी के रेट आए दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज 15 जनवरी को भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सोना 1.14 प्रतिशत महंगा होकर 4,640.13 डॉलर प्रति औंस के हाई रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। अगर आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार जाने से पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर चेक कर लें। 

 | 
Gold-Silver Rate15 जनवरी : फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सोना, जानें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट 

HR Breaking News - (Gold-Silver Latest Price)। देशभर में सोने की कीमतें आए दिन नया रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। आज 15 जनवरी को सोना महंगा हुआ है। आज MCX सोना 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। कल MCX पर सोने का वायदा भाव 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। 

6.4 प्रतिशत महंगा हुआ सोना  -

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, आज राधानी दिल्ली में गोल्ड का रेट 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। पिछले चार सत्रों में सोना 1,40,500 रुपये से 6,000 रुपये महंगा हो चुका है। साल की शुरुआत से अब तक सोने (Gold Rate Hike) में कुल 8,800 रुपये यानी 6.4 प्रतिशत की तेजी आई है। सोने का हाजिर भाव भी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 4,640.13 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA Gold Rate Update) के मुताबिक गुरुवार तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं गुडरिटर्न्स के अनुसार आज सोने की कीमत घटकर 1,43,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 

IBJA के मुताबिक सोने का रेट - 


 
24 कैरेट सोना - 1,42,015 रुपये प्रति 10 ग्राम
 22 कैरेट सोना - 1,30,086 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना - 1,06,511 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना - 83,079 रुपये प्रति 10 ग्राम


पिछले चार सत्रों में क्या रहा सोने का रेट? 


अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत भी वैश्विक बाजार में मजबूत रुझानों के अनुरूप 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है। 24 कैरेट गोल्ड (Sone ka bhav) बुधवार को 1,500 रुपये उछलकर 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मंगलवार को सोना 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था। पिछले चार सत्रों में गोल्ड रेट 1,40,500 रुपये से 6,000 रुपये यानी 4.3 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। 


MCX पर सोने का वायदा भाव - 


एमसीएक्स (MCX Gold Rate) पर फरवरी में आपूर्ति के लिए सोने के वायदा भाव 932 रुपये तेज होकर 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कॉमेक्स बाजार में सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 37.61 अमेरिकी डॉलर या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 4,636.71 डॉलर प्रति औंस रही।


इस वजह से बढ़ रहे सोने-चांदी के रेट - 

भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर निवेशकों के सुरक्षित निवेश (investment) विकल्पों की ओर रुख करने से बुधवार को वायदा बाजारों में सोने और चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं। घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की तेजी विदेशी बाजारों के तेज रुझानों के अनुरूप है। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लगातार भू-राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति, कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिका में मुद्रास्फीति के नरम आंकड़े निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्पों की मांग को बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा संभावित ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने भी सोना और चांदी को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया है।