home page

Home Loan लेने वालों के लिए गुड न्यूज, SBI ने घट दी ब्याज दर

SBI Home Loan: कुछ दिनों पहले आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर दी थी। रेपो रेट में कटौती होने की वजह से होम लोन के ब्याज दरों को भी कम कर दिया है। हाल ही में एसबीआई (SBI Bank home loan intrest rate) ने करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक अपडेट जारी किया है। एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। इसकी वजह से होम लोन की ईएमआई भी कम होने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Home Loan लेने वालों के लिए गुड न्यूज, SBI ने घट दी ब्याज दर 

HR Breaking News - (Repo rate cut)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Home loan) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसमें एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। ब्याज दर के कम होने की वजह से जिन लोगों ने पहलने से होम लोन लिया हुआ था, उनको अब लोन की कम किस्तों (Home loan EMI) का भुगतान करना होगा। इयकी वजह से पुराने होम लोन की EMI या टेन्योर कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 


करोड़ों ग्राहकों के लिए जारी अपडेट-

 


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI home loan) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर जारी कर दी है। एसबीआई ने होम लोन और कार लोन से जुड़ी दरों को घटा दिया है। इसकी वजह से पुराने होम लोन की EMI या टेन्योर को कम किया जा सकता है।

नया होम लोन (home loan intrest rate) लेना पहले से और ज्यादा सस्ता हो गया है। अगर आपने SBI से होम लोन या कोई फ्लोटिंग रेट लोन लिया है, तो अब आपको राहत मिलने वाली है। एसबीआई ने MCLR को 0.25 फीसदी तक घटा दिया है। ये नई ब्याज दरें (intrest rate of home loan) 15 जुलाई 2025 से लागू की जाने वाली है।


जुलाई 2025 में इतना होगा SBI MCLR-


MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट में इस बार 0.25 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है।
ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR : 7.95 प्रतिशत तक कर दिया गया है। ये पहले 8.20 फीसदी था।
3 महीने की MCLR : 8.55 प्रतिशत से 8.35 प्रतिशत तक किया जा सकता है।
6 महीने की MCLR : 8.90 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत (Home loan MCLR) तक कर दिया गया है। 
1 साल की MCLR : 9.00 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत तक कर दिया गया है।
2 साल की MCLR : 9.05 प्रतिशत था जिसे अब घटाकर 8.95 प्रतिशत तक कर दिया गया है। 
3 साल की MCLR : 9.10 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत तक कर दिया गया है।


SBI के इस कदम से आने वाले समय में EMI (Home loan EMI) में राहत मिल सकती है। खासतौर पर उन्हीं ग्राहकों को लाभ होगा जिनके लोन की ब्याज दर MCLR या अन्य फ्लोटिंग रेट्स से जुड़ी रहती है। अगर आप नया होम लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं या टॉप-अप (Home loan Top Up) कराना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है।

SBI के अन्य लेंडिंग रेट-


EBLR : 8.15 प्रतिशत + CRP + BSP
रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट - 7.75 प्रतिशत + CRP (ये दरें 15 जून से लागू हैं।)
EBLR और RLLR से जुड़े लोन की EMI (Home loan EMI) भी कम की जा सकती है। हालांकि ये बदलाव लोन की रीसेट डेट पर ही निर्भर करने वाले हैं।


सामान्य होम लोन : 7.50 प्रतिशत से 8.45 प्रतिशत (ये दरें यूजर्स के CIBIL स्कोर पर निर्भर करती है।)
Maxgain ओवरड्राफ्ट होम लोन : 7.75 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत 
टॉप-अप होम लोन: 8 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत 
(सभी दरें 15 जून 2025 से लागू की जाने वाली हैं)


होम लोन इतनी रहेगी प्रोसेसिंग फीस-


SBI 0.35 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस (Home loan processing fees) लेता है (GST अलग), जिसमें न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक की लिमिट तय की गई है।


जानिये क्या होता है CIBIL स्कोर-


CIBIL एक क्रेडिट जानकारी कंपनी है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर को देती है। बेहतर स्कोर का मतलब है कम ब्याज दर (Home loan intrest rate) पर लोन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा Experian, Equifax और Highmark भी आरबीआई की मान्यता प्राप्त क्रेडिट एजेंसियां हैं।

News Hub