home page

Home Loan वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें

home loan at low interest : अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट (RBI repo rate) में कुछ कमी की थी, जिसका असर यह हुआ कि कई बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे लोगों को सस्ता लोन मिल सकेगा। होम लेने लेने वालों के लिए एक बहुत बड़ी राहतहै। 

 | 
Home Loan वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें

HR Breaking News : (Home Loan EMI Calculation) आज के समय में घर लेने के लिए अधिकतर लोगों को होम लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। कई बार होम लोन की बढ़ती ब्याज दरें लोगों की परेशानी को भी बढ़ा देती हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कम ब्याज दर  पर भी होम लोन (cheap home loan) को ले सकते हैं। दरसरल कुछ दिनों पहले आरबीआई (reserve bank of india) ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी थी। इसकी वजह से लोगों कुछ बैंकों ने होम लोन पर लगने वाली ब्याज दरों को भी कम कर दिया है। खबर में जानिये किन बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाई हैं।

इन ग्राहकों को होगा लाभ-


RBI की रेपो रेट कटौती (RBI Repo Rate Cut) होने की वजह से देश के कुछ प्रमुख बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें को कम कर दिया है। इसकी वजह से जिन लोगों ने पहले से ही फ्लोटिंग रेट पर होम लोन को लिया हुआ था, उनके लिए होम लोन (home loan intrest rates) की EMI कम होगी। नए ग्राहकों को भी तुरंत ही इसका लाभ होगा। वहीं अगर पुराने ग्राहकों के बारे में बात करें तो उनके लोन के रिवीजन के समय उनको भी काफी लाभ होगा।    


रेपो रेट में कटौती का पड़ा यह असर-


अगर आप भी होने लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपने पहले से ही होम लोन (home loan new update) लिया हुआ है तो ये आपके लिए काफी राहत की खबर हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate Cut by RBI) में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इसका असर यह है कि इसके बाद देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपनी होम लोन ब्याज दरों को भी कम कर दिया है। इस बदलाव की वजह से आपकी EMI काफी हद तक कम हो सकती है या फिर आपको काफी जल्दी होम लोन मिल सकता है।

इन बैंकों में कम हुईं होम लोन की ब्याज दरें-


RBI के इस अपडेट के मुताबिक कई बड़े बैंकों ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Repo Linked Lending Rate) में कटौती कर दी है, इसकी वजह से ग्राहकों को काफी ज्यादा सस्ती दरों पर ही लोन मिल जाता है।


केनरा बैंक : केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Canara Bank home loan intrest rate) को 9.25 प्रतिशत से घटाकर 9.00 प्रतिशत कर दिया है। इसे 12 फरवरी 2025 से लागू किया जा चुका है।

बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक ऑफ बड़ौदा के RLLR (Repo Linked Lending Rate in BOB) के बारे में बात करें तो इसे 9.15 प्रतिशत से घटाकर 8.90 प्रतिशत तक किया जा चुका है। बैंक द्वारा नए RLLR को 10 फरवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ऑफ इंडिया ने भी आरएलएलआर (RLLR in Bank of india) में कटौती कर दी है। पुराने आरएलएलआर के बारे में बात करें तो ये 9.35 प्रतिशत था। वहीं अब इसे 9.10 प्रतिशत तक कर दिया गया है। बैंक नए आरएलएलआर को 7 फरवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (home loan in UBOI) के आरएलएलआर को देखे तो इसे 9.25 प्रतिशत से घटाकर 9.00 प्रतिशत तक किया जाएगा। बैंक इसे 11 फरवरी 2025 से लागू कर सकती है। 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB): PNB ने भी आरएलएलआर (PNB home loan) को 9.25 प्रतिशत से घटाकर 9.00 प्रतिशत तक कर दिया है। सरकार ने इसे 10 फरवरी 2025 से लागू किया है। 

इंडियन ओवरसीज बैंक : इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB old RLLR) के बारे में बात करें तो इस बैंक ने भी आरएलएलआर को 9.35 प्रतिशत से घटाकर 9.10 प्रतिशत तक कर दिया है। इसे 11 फरवरी 2025 से लागू किया जाएगा। 

जानिये क्या होता है आरएलएलआर-


RLLR यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट, दर सीधे RBI की रेपो रेट (new update on repo rate cut) से जुड़ी होती है। जब RBI रेपो रेट को कम करता है तो ऐसे में बैंक से लोन लेना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। बैंक ग्राहकों को भी कम ब्याज दर (new interest rate) पर लोन दे सकते हैं। ऐसे में अगर आपने RLLR आधारित होम लोन लिया है, तो इसका फायदा आपको ब्याज दरों में देखने को मिलेगा। 

EMI पर भी पड़ेगा प्रभाव-


नए ग्राहकों पर असर : अगर आप पहले से ही कोई होम लोन (home loan interest rates) लिया हुआ है तो ऐसे में आपको उस होम लोन पर कम ब्याज देना होगा। आपकी EMI पहले के मुकाबले कम होगी।

पुराने ग्राहकों पर असर : इसके अलावा जो भी लोग पहले से ही होम लोन (new interest rates of home loan) को लेते आ रहे हैं तो उन्हें इस कटौती का लाभ तब ही होगा जब बैंक उनकी ब्याज दरों को रिवाइज करेगा। यह आमतौर पर 3 से 6 महीने में होता है। इसके अलावा फ्लोटिंग रेट पर होम लेने वालों को भी इसका बेनेफिट मिल सकता है।


होम लोन लेने का शानदार मौका-


अगर आप घर खरीदने को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और इनके लिए होम लोन (cut in home loan interest rate) लेने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए होम लोन लेने का सही समय होगा। कम ब्याज दरों की वजह से आपकी EMI (EMI of home loan) भी कम होगी। जिसकी वजह से लोन चुकाने का बोझ भी काफी हल्का पड़ेगा। साथ ही, बैंक नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और बेहतर ऑफर्स भी दे सकते हैं।