home page

HDFC ने लाखों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज

HDFC Bank - एचडीएफसी बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल इस बैंक ने एफडी अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। घटी हुई दरें लागू हो गई हैं। बता दें कि बैंक ने इससे पहले सेविंग अकाउंट पर ब्याज घटा दिया था। आरबीआई ने लगातार दो बार रेपो रेट में इतने बेसिस पॉइंट की कटौती की है-

 | 
HDFC ने लाखों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank News) एचडीएफसी बैंक, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक, ने अपने एफडी अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती 50 बेसिस पॉइंट्स तक है और यह नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर प्रभावी हैं। ये दरें 19 अप्रैल से लागू हुई हैं, जबकि पहले बचत खाते पर भी ब्याज दर 25 बीपीएस कम की गई थी।

आरबीआई ने फरवरी और अप्रैल में हुई एमपीसी (MPC) की बैठकों में रेपो रेट को 25-25 बीपीएस कम किया था। इसके बाद ही एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते और एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों (RBI bank News) को लोन देता है।

एफडी की दरें कम होने के बाद आम नागरिकों को 3% से 7.10% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने तीन साल बाद बचत खाते की ब्याज दरें भी कम की हैं। 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर 5 बीपीएस कम हुई है। यह दर 7.10% से घटकर 7.05% हो गई है। 18 महीने से 21 महीने से कम की एफडी पर बैंक ने 20 बीपीएस की कटौती की है। अब यह दर 7.25% से घटकर 7.05% हो गई है। 21 महीने से 2 साल की एफडी (Fixed Deposit) पर अब 6.70% ब्याज मिलेगा। पहले यह दर 7% थी। यानी आम नागरिकों के लिए 30 बीपीएस की कमी हुई है।

कितनी हुई कटौती-

2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 10 बीपीएस घटकर 6.90% हुई है। वहीं, 3 साल 1 दिन से 5 साल तक की एफडी पर यह दर 7% से घटकर 6.75% हो गई, यानी 25 बीपीएस की कमी। 5 साल 1 दिन से 10 साल तक की एफडी पर नया दर 6.50% है, जो पहले 7% थी, यह 50 बीपीएस की कटौती दर्शाता है। एक साल की एफडी की दर 6.60% पर स्थिर है।

सीनियर सिटीजन (senior citizen) एक साल की एफडी 7.10% प्रति वर्ष पर बुक कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन को 15 महीने से 18 महीने की एफडी बुक करने पर सबसे ज्यादा 7.55% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा। बैंक ने स्पेशल एडिशन एफडी स्कीम बंद (special fd scheme closed) कर दी है। इस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलता था। यह 1 अप्रैल, 2025 से बंद हो गई है। एफडी की ब्याज (bank fd rates) दरें बदलने से पहले, बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर भी कम कर दी है।

नई ब्याज दरें 12 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं। जिन खातों में 50 लाख रुपये से कम हैं, उन पर ब्याज दर 3.00% से घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दी गई है। जिन खातों में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा हैं, उन पर ब्याज दर 3.50% से घटाकर 3.25% प्रति वर्ष कर दी गई है।