ITR भरने वालों को मिलते हैं 10 बड़े फायदे, अधिकत्तर लोगों को नहीं है जानकारी
Income tax return : इनकम टैक्स शब्द आप सभी ने जरूर सुना होगा। शब्द सुनकर पता चलता है कि इसका मतलब इनकम पर लगाया जाने वाला टैक्स है। जोकि एक प्रक्रिया के तहत भरा जाता है। बहुत लोग सोचते हैं कि इनकम टैक्स (ITR rules) केवल उन्हीं को भरना चाहिए जिनकी इनकम आयकर के स्लैब में आती है। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आपकी इनकम आयकर के स्लैब (income tax return slab) में नहीं भी आती है तो भी आपको आईटीआर जरूर भरनी चाहिए। इसके कई लाभ मिलते हैं।
Hr Breaking News (income tax return rules) : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जिस भी संस्थान में आप काम कर रहे हैं वहां से फॉर्म 16 उपलब्ध कराया जाता है। इस फॉर्म को आप अवश्य ले लें। फॉर्म 16 के आधार पर आप हर साल आईटीआर भरिए।
ये भी पढ़ें : लोन की EMI नहीं चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
चाहे आपको इनकम कम हो या ज्यादा। इनकम टैक्स (Income Tax) भरने के बहुत लाभ होते हैं। आईटीआर हर साल भरी जाती है। आईटीआर (ITR rules) भरने के लिए आपको ज्यादा कहीं चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं है। आप ऑनलाइन इस काम को कर सकते हैं। बस थोड़ा समय आपको निकालना पड़ेगा। अगर आप समय निकालकर आईटीआर भरते हैं तो आपको दस बड़े लाभ मिलेंगे। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ITR भरने से जुर्माने से बचें
आईटीआर भरना उन सभी नागरिकों के लिए जरूरी है, जिनकी आय, आयकर सीमा में आती है। इसलिए आप आईटीआर (ITR fine fees) हर साल भर दें। हर साल अगर आप आईटीआर भरते हैं तो आप सरकारी नियमों को पालन कर रहे हैं। अगर नहीं भरते हैं तो इनकम टैक्स विभाग आप पर कार्रवाई कर सकता है। इनकम टैक्स विभाग जुर्माना भी वसूल सकता है और ज्यादा गडबड़ की है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। आईटीआर भरने पर आप इन परेशानियों से बच जाएंगे।
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़कर होगी 51451 रुपये
इनकम टैक्स रिटर्न से लोन और वीजा में आसानी
अगर आप समय पर आपकी आईटीआर फाइल करते हैं। आप हर साल आईटीआर (ITR for Loan) भर रहे हैं तो आपका लोन जल्दी पास हो जाएगा। इससे बैंक में भरोसा पैदा होता है। वहीं आप बाहर जाना चाहते हैं और वीजा (ITR for Visa) लगवाना है तो उसमें भी आपको आसानी होगी। कई देशों में जाने के लिए वीजा प्रक्रिया में आईटीआर की मांग की जाती है। वीजा से पहले आईटीआर से दूसरे देश आपकी आय के बारे में जानकारी जुटाते हैं। यह एक वैलिड डॉक्यूमेंट होता है, जो कर्मचारी की आय को डिफाइन करता है।
पहचान पत्र के तौर पर ITR कारगर
अगर आप आईटीआर भरते हैं तो आपको एक दस्तावेज इनकम टैक्स विभाग से प्राप्त होता है। यह दस्तावेज आपके आर्थिक लेन देन के रिकॉर्ड को दर्शाता है। इस दस्तावेज का प्रयोग आप एक पहचान पत्र (ITR as ID proof) के तौर पर कर सकते हैं। अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी आईटीआर के दस्तावेज का प्रयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : लोन की EMI नहीं चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
रिफंड लेना है तो भरें आईटीआर
कई कंपनियां जब सैलरी देती हैं तो इंपलाय की सैलरी से टीडीएस (TDS refund) कटता है। यह एक प्रकार का एडवांस टैक्स होता है। आपको अपना टीडीएस रिफंड लेना है तो आपको इसके लिए आईटीआर भरनी होगी। आईटीआर भरने पर आपका रिफंड आपके खाते में आ जाएगा।
बिजनेस में फायदेमंद है ITR
कई बार टैक्स भरने वाले को वित्त वर्ष में कुछ घाटा हो जाता है। तो आईटीआर (ITR for firm) भरते समय अपनी कंपनी के घाटे को फ्यूचर की कमाई से कट किया जा सकता है। इसमें अगले साल घाटा कम दिखाने की छूट होती है। इससे कम टैक्स लगता है। शेयर मार्केट और अन्य व्यवसाय में कार्य करने वाले लोगों के लिए यह बहुत काम आ सकता है।
कंपनी को नहीं देना पड़ेगा जुर्माना
आईटीआर (income tax return) भरने के लिए एक तारीख तय की होती है। इस तारीख से पहले आप आईटीआर (ITR) भर देते हैं तो आपकी कंपनी को जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। अगर तय सीमा के बाद तक आप आईटीआर नहीं भरते हैं तो आपकी कंपनी या फर्म पर जुर्माना लग सकता है।
सिबिल स्कोर पर पड़ता है असर
आईटीआर आपके वित्तिय वर्ष के लेन देन का लेखा जोखा भी रखती है। अगर आप आईटीआर (ITR CIL score) भरते हैं तो आपके सिबिल स्कोर के अंक बढ़ते हैं। अच्छा सिबिल स्कोर होने पर आप सस्ती ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं।
सरकारी टेंडर मिलने में आसानी
सरकार आईटीआर भरने से ये देख लेती हैं कि किसी कंपनी या व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी है। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति सरकारी नियमों का पालन कर रहा है या नहीं। अगर आप समय पर आईटीआर (ITR Govt tender) भर रहे हैं और सरकारी टेंडर लेना चाह रहे हैं तो आपको टेंडर मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आईटीआर न भरने वालों को सरकारी टेंडर मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए समय पर आईटीआर जरूर भरें।
इनकम टैक्स से छूट का उठा सकते हैं फायदा
कोई भी कारोबारी या व्यक्ति अगर किसी खास तरह के स्पेसिफाई चीज में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है। आप इन छूट का फायदा उठा सकते हैं। आपको ये फायदा तभी मिलेगा जब आप आईटीआर भरेंगे। आईटीआर भरते हुए आप इन चीजों को मेंशन कर दें। वहीं टीडीएस (TDS) का अधिक पैसा लेने के लिए भी आईटीआर भर दें।
अपने कारोबार की करें समीक्षा
आज के बिजी शेड्यूल में अपने कारोबार के खर्चों और इनकम को देखना कारोबारी के लिए मुश्किल हो जाता है। आप आईटीआर (ITR) भरते हैं तो पूरे साल का लेखा जोखा आपकी नजरों के सामने होता है। आप इस दौरान अपने खर्चे और निवेश आदि के बारे में समीक्षा कर सकते हैं।