home page

Hero Motocorp के चेयरमैन की बढ़ी मुसीबत, ED ने चपत की करोड़ों की संपत्ति, जानिए पूरा मामला

Hero Motocorp - धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी और चेयरमैन पवन कांत मुंजाल  की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है... आइए नीचे खबर में जानते है आखिर पूरा मामला क्या है। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के चेयरमैन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी और चेयरमैन पवन कांत मुंजाल (Pawan Munjal) की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ईडी ने पवन कांत मुंजाल (Pawan Munjal) की दिल्ली में स्थित करीब 24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त की हैं। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्म के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

ईडी ने कही ये बात-

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कांत मुंजाल के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत उनकी 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्थित मुंजाल की तीन अचल संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।

लगा था ये आरोप-

बयान के मुताबिक, मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीएमडी (चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक) और चेयरमैन हैं तथा उनकी कुल संपत्ति 24.95 करोड़ रुपये के करीब है। ईडी ने अगस्त में मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी। यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था।

ईडी ने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था।’’ इधर ईडी की कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर अभी लाल निशान पर ट्रेड करते दिख रहे हैं। इनमें 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।