Home Loan लेने वाले जान लें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे कम ब्याज पर पैसे
HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप भी साल 2023 खत्म होने से पहले अपना घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले होम लोन का इंटरेस्ट रेट जान लें। हाल-फिलहाल में कई बैकों ने होम लोन रेट को रिवाइज किया है। फेस्टिवल के कारण प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक ऑफर कर रहे हैं। यानी, आपके पास होम लोन डिस्काउंट ऑफर और डील का फायदा उठाने के लिए काफी समय है।
होम लोन इंटरेस्ट रेट
यहां आपको बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में बता रहे हैं। यहां जानिए 30 लाख रुपये तक, 30 से 75 लाख रुपये तक और 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर कितना इंटरेस्ट मिल रहा है।
होम लोन इंटरेस्ट रेट
बैंक का नाम 30 लाख रुपये तक 30 से 75 लाख रुपये तक 75 लाख रुपये से अधिक
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.40% – 10.65% 8.40% – 10.65% 8.40% – 10.90%
पंजाब नेशनल बैंक 8.55% – 10.25% 8.50% – 10.15% 8.50% – 10.15%
पंजाब एंड सिंध बैंक 8.50% – 10.00% 8.50% – 10.00% 8.50% – 10.00%
भारतीय स्टेट बैंक 8.40% – 10.15% 8.40% – 10.05% 8.40% – 10.05%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.40% – 10.80% 8.40% – 10.95% 8.40% – 10.95%
बैंक ऑफ इंडिया 8.30% – 10.75% 8.30% – 10.75% 8.30% – 10.75%
यूको बैंक 8.45% – 10.30% 8.45% – 10.30% 8.45% – 10.30%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.50% – 11.15% 8.50% – 11.15% 8.50% – 11.15%
केनरा बैंक 8.50% – 11.25% 8.45% – 11.25% 8.40% – 11.15%
इंडियन ओवरसीज बैंक 8.85% से अधिक 8.85% से अधिक 8.85% से अधिक
SBI होम लोन रेट (SBI Home Loan Interest Rate)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्चर बैंक है। अभी बैंक अपने ग्राहकों को 0.17 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ 8.40 प्रतिशत सालाना की दर सो होम लोन दे रहा है। SBI होम लोन को लेकर फेस्टिव ऑफर चल रहा है। इसमें ग्राहकों को होम लोन पर 65 आधार अंक यानी 0.65 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह छूट नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, सैलरी क्लास और अपॉन घर पर लागू है। आप SBI की इस छूट का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिव ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए 'BOB के संग फेस्टिवल की उमंग' (BoB Ke Sang Festival Ki Umang) कैंपेन शुरू कर चुका है। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह स्पेशल कैंपेन 31 दिसंबर 2023 तक चलाएगा। इस कैंपेन के तहत बैंक ने बेहद आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन पर फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया है।
इंडियन बैंक की होम लोन रेट
इंडियन बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह होम लोन पर 8.50 से 9.90 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। इस पर प्रोसेसिंग चार्ज अमाउंट का 0.23 प्रतिशत है।