home page

Home Loan EMI : 54 लाख के लोन पर महीने की कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

Home loan update : आज के समय में जहां कुछ लोग खुद का घर लेने के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं, वहीं कुछ लोग होम लोन का सहारा लेकर अपने घर को खरीदने (Home loan kaise le) के सपने को पूरा करते हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि होम लोन लेने में ब्याज बहुत होता है, लेकिन कोई भी इसकी सच्चाई से वाकिफ नहीं होता। आइए, आज हम आपको इस सच्चाई से रुबरू कराते हैं, जिसमें आपको पता चलेगा कि 54 लाख रुपये के होम लोन पर कितना ब्याज देना होता है।

 | 
Home Loan EMI : 54 लाख के लोन पर महीने की कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

HR Breaking News - (Home loan Tips)। लाखों का लोन लेकर घर बनाना बड़ी चुनौती से पार पाना है। कई बार होम लोन के सभी पहलुओं पर ठीक से मंथन न किया जाए तो यह आपको कर्ज के जाल में भी फंसा सकता है। इसलिए हमेशा अपनी वित्तीय स्थिति व जरूरत को देखते हुए लोन की अवधि व राशि को निर्धारित करना चाहिए।

बता दें कि अगर आप बड़ी लोन राशि व लंबी अवधि के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो खासकर 54 लाख रुपये के लोन पर अब हर महीने की EMI का आंकड़ा चौंका देने वाला होगा। यह लोन लेने पर किस्तों (home loan EMI) में क्या बदलाव आएगा, यह जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। 


बीओबी से 60 लाख के होम लोन की गणना -


जैसे-जैसे ब्याज की दर बढ़ रही है, वैसे-वैसे आपका कुल चुकाने वाला ब्याज (BOB Home loan interest rates) भी बढ़ने लगा है। यह संख्या आपकी जेब पर भारी असर डाल सकती है और कुल मिलाकर आपको कई लाख रुपये और चुकाने होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन (BOB Home Loan) के लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत तक होती है, लेकिन यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर कर सकती है।

यदि आप 60 लाख रुपये का लाेन लेने का निर्णय लेते हैं, तो आपको कुल राशि का 10 प्रतिशत तक अग्रिम भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि आपको 6 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी यानी प्रारंभिक राशि देनी पड़ेगी। इस तरह से, बैंक से आपको 54 लाख रुपये का लाेन मिलेगा। इस व्यवस्था से लाेन का भुगतान आसान हो सकता है, लेकिन डाउन पेमेंट (Home loan down payment rules) का ध्यान रखना जरूरी है।


इतनी होगी मासिक किस्त -


यदि आप 30 साल के लिए 54 लाख रुपये का लाेन लेते हैं, तो हर महीने लगभग 41,139 रुपये की किस्त अदा करनी होगी। पूरी अवधि में बैंक को 1,48,10,124 रुपये चुकता (home loan repayment rules) करेंगे। इसमें से 94,10,124 रुपये सिर्फ ब्याज (Home loan kaise chukayen) के रूप में होंगे, जबकि मूल राशि केवल 54 लाख रुपये होगी। यह दर्शाता है कि लोन के भुगतान में काफी बड़ा हिस्सा ब्याज में चला जाता है।