home page

Home Loan EMI : 30 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी महीने की EMI, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

Home Loan : देशभर में अलग-अलग बैंक के द्वारा आपको होम लोन की सुविधा ऑफर की जाती है। देशभर में आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर ऑफर किया जाते है। ऐसे में 30 लाख के होम लोन (Home Loan) पर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा इस बात की जानकारी हम आपको इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं। आइए समझते हैं पूरी कैलकुलेशन।
 | 
Home Loan EMI : 30 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी महीने की EMI, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

HR Breaking News - (Home Loan Calculation)। आज के समय में बढ़ रही जरूरतों की वजह से लोगों को घर की खरीदी करने  के लिए लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे में अलग-अलग बैंक में आपको अलग अलग ब्याज दर (Home loan intrest rate) पर लोन की सुविधा ऑफर की जाती है। 

अगर आप बैंक से 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो इसपर आप को कितनी किस्तों (Home Loan EMI) का भुगतान करना होगा इस बात की जानकारी आपको हम इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं। खबर में जानिये पूरी डिटेज। 


इस स्थिति में होम लोन लेना फायदेमंद-

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह खुद का घर खरीदें लेकिन घर खरीदना (Home buying tips) कोई आसान काम नहीं होता है। घर खरीदने के लिए लाखों रुपयों की जरूरत दी जाती है। ऐसे में एक आम आदमी के लिए घर खरीदने में उसकी जिंदगी भर की भी कमाई कम पड़ जाती है। 


इस स्थिति में बैंक से होम लोन (Home loan EMI) लेकर घर खरीदना एक काफी बेहतरीन विक्लप हो सकता है। बैंक से होम लोन लेकर आप अपने घर की कीमत हर महीने थोड़ी थोड़ी करके चुका सकते हैं। 

SBI में लोन लेने पर करना होगा इतनी किस्तों का भुगतान-

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (SBI Bank Home loan calculation) भी अपने ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन को ऑफर करता है। ऐसे में अगर आप SBI से 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो 15 साल की अवधि के लिए आपको हर महीने 29,104 रुपए ईएमआई (Home loan calculation) के रूप में देने होते हैं। इस हिसाब से आप पूरे 52,38,758 रुपये बैंक का भुगतान बैंक को करते हैं। इसमें 22,38,758 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे।

HDFC बैंक में करना होगा इतनी ईएमआई का भुगतान-

HDFC बैंक देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल है। HDFC बैंक (HDFC Bank FD Scheme) अपने ग्राहकों को 8.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर ऑफर करता है। 

ऐसे में अगर आप HDFC बैंक से 30 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको हर माह 29,983 रुपए ईएमआई (EMI Calculation) के रूप में देने होते हैं। इस हिसाब से आप पूरे 53,97,023 रुपये बैंक को देंगे। इसमें 23,97,023 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे।