home page

Home Loan : सरकारी बैंक से 50 लाख का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए कमाई, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

Home Loan :  अपना घर होना हर किसी का सपना होता है, लेकिन मौजूदा समय में प्राेपर्टी की बढ़ती कीमतों ने इसे हासिल करना मुश्किल बना दिया हैं. यदि आप भी अपने घर में रहने की इच्छा रखते हैं और वित्तीय बाधाओं के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो होम लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है... लेकिन बैंक जानने से पहले इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें-

 | 
Home Loan : सरकारी बैंक से 50 लाख का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए कमाई, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News, Digital Desk- अपना घर होना हर किसी का सपना होता है, लेकिन मौजूदा समय में प्राेपर्टी की बढ़ती कीमतों ने इसे हासिल करना मुश्किल बना दिया हैं. अक्सर, खुद का घर खरीदने में व्यक्ति की जीवन भर की कमाई लग जाती है. यदि आप भी अपने घर में रहने की इच्छा रखते हैं और वित्तीय बाधाओं (financial constraints) के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो होम लोन (home loan) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कई व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन का लाभ उठाते हैं.

अधिकतर लोग होम लोन तो ले लेते हैं लेकिन बाद में वह होम लोन की EMI नहीं भर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह होम लोन (home loan) लेते समय अपनी सैलरी (salary) को नजरअंदाज कर देते हैं. आपको हमेशा अपनी सैलरी को देखते हुए होम लोन लेना चाहिए.

आपके होम लोन की मंथली ईएमआई (Monthly EMI) आपकी सैलरी के 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप एसबीआई से 50 लाख का होम लोन लेते हैं, तो आपकी मंथली सैलरी कितनी होनी चाहिए. आइए जानते हैं.

SBI होम लोन-

एसबीआई (State Bank Of India) होम लोन की ब्याज दरें अब रेपो रेट (repo rate) में कटौती के बाद 8.25 प्रतिशत से शुरू हो रही हैं। यदि आप 30 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपकी मासिक ईएमआई (Monthly EMI) लगभग 38 हजार रुपये होगी। इस ईएमआई को चुकाने के लिए आपकी मासिक सैलरी कम से कम 76,000 रुपये होनी चाहिए। यदि आपकी सैलरी इससे कम है, तो आपके लिए ईएमआई (EMI) चुकाना मुश्किल हो सकता है।

News Hub