home page

Home Loan Interest Rates : ये 10 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, बैंक में जाने से पहले चेक कर लें ब्याज दरें

Cheapest Home Loan Interest Rates : यदि आप पहली बार होम लोन लेने वाले हैं या लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ब्याज दरें एक साल पहले की तुलना में बढ़ गई हैं. कई फैक्टर हैं जो होमलोन की ब्याज दर को तय करते हैं. 10 बैंक सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Home Loan Interest Rates : ये 10 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, बैंक में जाने से पहले चेक कर लें ब्याज दरें

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  यदि आप पहली बार होम लोन लेने वाले हैं या लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ब्याज दरें एक साल पहले की तुलना में बढ़ गई हैं. आपकी आय और लोन चुकाने की क्षमता आपकी लोन पात्रता निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाती हैं. बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें लोन आवेदक के क्रेडिट स्कोर, राशि, लोन की अवधि और ब्याज के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होती हैं. यहां जानते हैं कि कौन से 10 बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर पर होम लोन (Lowest Home Loan Rates) दे रहे हैं.

होम लोन लेने पर ईएमआई (Home Loan EMI) और ब्याज दर तय करने में कई फैक्टर काम करते हैं. लोनधारक का लोन अमाउंट और रीपेमेंट टेन्योर आपकी उम्र, योग्यता, आपके आश्रितों की संख्या, आपके पति या पत्नी की आय, आपकी संपत्ति और देनदारियां, आपकी सेविंग हिस्ट्री और आपकी जॉब सिक्योरिटी आदि बिंदु भी लोन पाने में अहम रोल निभाते हैं.


10 बैंकों की होमलोन ब्याज दर लिस्ट (आंकड़े 3 मई 2023 के अनुसार)

  • इंडसइंड बैंक होम लोन ब्याज दर 8.4% से 9.75% तक.
  • इंडियन बैंक होमलोन ब्याज दर 8.45% से 9.1% तक.
  • एचडीएफसी बैंक होमलोन इंटरेस्ट रेट 8.45% से 9.85% तक.
  • यूको बैंक होम लोन ब्याज दर 8.45% से 10.3% तक.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा होमलोन ब्याज दर 8.5% से 10.5% तक.
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ब्याज दर 8.6% से 10.3% तक.
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर 8.75% से 10.5% तक.
  • आईडीबीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.75% से 10.75% तक.
  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ब्याज दर 8.8% से 9.45% तक.
  • कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.85% से 9.35% तक.


 

ईएमआई क्या है और कब बढ़ती है?


ईएमआई मतलब समान मासिक किस्त. ईएमआई वह राशि है जो लोनधारक को हर महीने तय तारीख को तब तक चुकानी होती है जब तक कि लोन पूरी तरह से चुकाया नहीं जाता है. लोन अमाउंट और ब्याज दर के हिसाब से शुरुआत में ईएमआई राशि ज्यादा होती है जो बाद में कम भी हो जाती है. हालांकि, होम लोन धारकों को समय-समय पर रेपोरेट बढ़ने की वजह से अधिक ब्याज दरों का सामना करना होता है.


लोन के लिए रीसेट डेट कब तय की जाएगी?


आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार रीसेट अवधि और तारीख पहले डिसबर्समेंट की तारीख पर तय की जाएगी. रीसेट तिथि पर एमसीएलआर में वृद्धि के मामले में रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ेगा जो बदले में लोनधारक के लोन की ईएमआई या टेन्योर को प्रभावित करेगा. इसी तरह रीसेट तिथि पर एमसीएलआर में कमी के मामले में ब्याज दर घट जाएगी, जो लोनधारक के लोन की ईएमआई या टेन्योर को प्रभावित करेगा.