Home Loan : बैंक से होम लोन लेते वक्त इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, EMI भरना हो जाएगा आसान
Home Loan : होम लोन घर खरीदने का सपना पूरा करने में मददगार है, लेकिन गलतियां महंगी पड़ सकती हैं. अक्सर लोग जानकारी की कमी या जल्दबाजी में ऐसे लोन चुन लेते हैं जो उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सही नहीं होते. ऐसे में बैंक से होम लोन लेते वक्त इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखेंं... आपकी ईएमआई भरना हो जाएगा आसान-
HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan) होम लोन घर खरीदने का सपना पूरा करने में मददगार है, लेकिन गलतियां महंगी पड़ सकती हैं. अक्सर लोग जानकारी की कमी या जल्दबाजी में ऐसे लोन चुन लेते हैं जो उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सही नहीं होते. इससे बाद में उन्हें वित्तीय बोझ या परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोच-समझकर फैसला लेना ज़रूरी है.यदि आप भी होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना ही चाहिए. (Bank home loan)
सही क्रेडिट स्कोर मेंटेन नहीं करना-
खराब क्रेडिट स्कोर (credit score) होने पर बैंक आपको अधिक ब्याज दर पर लोन देंगे. किसी भी तरह के लोन के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर बेहद ज़रूरी है. लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर ज़रूर जांचें और उसमें सुधार करने की कोशिश करें. ऐसा न करने पर बैंक (bank) आपसे ज़्यादा ब्याज वसूल सकते हैं.
फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज का होना चाहिए पता-
लोन लेने वालों को इस बात का जरूर पता होना चाहिए कि उनसे बैंक फिक्स्ड और फ्लोटिंग किस रेट पर ब्याज वसूल रहे हैं. किस विकल्प का आप चुनाव कर रहे हैं. आप दोनों में से अपनी सुविधा के अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. (Fixed and floating interest)
बिना तुलना किए लोन लेना-
कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में बिना जांच पड़ताल किये लोन ले लेते हैं. जब भी होम लोन लेने जा रहे हैं तो पहले अन्य बैंकों के साथ तुलना जरूर कर लें. आप ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस (processing fees) के अन्य अन्य कई जरूरी चीजों की तुलना कर सकते हैं.
अपनी क्षमता का रखें ध्यान-
लोन लेने से पहले अपनी भुगतान क्षमता को नजरअंदाज नहीं करें. लोन इतनी ही लेना चाहिए जिसका भुगतान बाद में आप आसानी से कर दें. नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है.
पहले प्लान करें फिर लोन लें-
किसी भी तरह का लोन लेने से पहले अपनी योजना मजबूत करें। याद रखें कि लोन की ईएमआई आपके मासिक वेतन को प्रभावित करती है. इसलिए, लोन के लिए आवेदन करने से पहले ईएमआई का कैलकुलेशन (EMI calculation) करें और फिर ही लोन लेने का फैसला करें. यह आपको अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग से समझने और भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने में मदद करेगा.
