home page

Home Loan : नहीं भर पा रहे होम लोन की किस्त, कर लें ये काम, कम हो जाएगी मंथली EMI

Home Loan :  यदि आप होम लोन की बढ़ती EMI से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है. जिससे जान लेने के बाद आप अपनी मंथली ईएमआई कम कर सकते है-

 | 
Home Loan : नहीं भर पा रहे होम लोन की किस्त, कर लें ये काम, कम हो जाएगी मंथली EMI

HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan) यदि आप होम लोन की बढ़ती EMI से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. कुछ लोग होम लोन की ईएमआई भर रहे हैं, तो कुछ लोग कार लोन या फिर पर्सनल लोन (personal loan) की ईएमआई भर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो अपनी हर महीने की होम लोन की ईएमआई से परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आइए जानते हैं-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट में कुल 1 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके बाद विभिन्न बैंकों ने भी अपनी होम लोन ब्याज दरें घटाई हैं। यह आपके लिए अपना होम लोन कम ब्याज दर वाले बैंक में ट्रांसफर करने का एक शानदार अवसर है। ऐसा करने से आपकी मासिक EMI कम हो जाएगी, जिससे आपको वित्तीय लाभ (finacial gain) मिलेगा।

होम लोन ट्रांसफर-

होम लोन ट्रांसफर (Home loan tranfer) में आप कम ब्याज दर के लिए अपना मौजूदा लोन दूसरे बैंक (bank) में ले जाते हैं. इस प्रक्रिया में आपको कुछ शुल्क, जैसे कि प्रोसेसिंग फीस (processing fees), चुकानी पड़ सकती है. ट्रांसफर करने से पहले, बैंक की शर्तों और कुल ब्याज लागत को ध्यान से समझ लेना चाहिए. होम लोन ट्रांसफर का फैसला तभी फायदेमंद होता है जब आपके लोन की काफी लंबी अवधि बची हो, जिससे आपको ब्याज में अच्छी-खासी बचत हो सके.

सस्ते होम लोन वाले बैंक-

Canara Bank- 7.35 प्रतिशत

Union Bank Of India- 7.35 प्रतिशत

State Bank Of India- 7.50 प्रतिशत

Bank Of Baroda- 7.50 प्रतिशत

Punjab National Bank- 7.50 प्रतिशत

News Hub