Home Loan : होम लोन वालों को मिलने वाली है बड़ी राहत, RBI ने जारी की गाइडलाइन
Home Loan Rules : होम लोन लेने वालों को बैंक से लोन लेते समय तो कई तरह की दिक्कतें होती ही हैं, लोन चुकाने तक कई ग्राहक समस्याएं झेलते रहते हैं। अब आरबीआई ने नई गाइडलाइन जारी की है, इससे होम लोन (RBI Home Loan Guidelines) लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। आइये जानते हैं इस बारे में लेटेस्ट अपडेट।

HR Breaking News - (Home Loan Guidelines)। भारतीय रिजर्व बैंक देश में बैंकिंग कार्यप्रणाली व बैंकिंग सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी जिम्मेदार है। इसलिए आरबीआई समय समय पर बैंकों (bank loan news) का निरीक्षण भी करता और खामियां मिलने पर नए निर्देश भी जारी करता है।
अब आरबीआई ने होम लोन को लेकर नई गाइडलाइन (RBI guidelines on home loan) जारी की है। इससे होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, रिजर्व बैंक को कुछ बैंकों की ओर से होम लोन (RBI rules for home loan) देने में मनमानी किए जाने की शिकायतें मिली थीं, इसके बाद नई गाइडलाइन जारी की हैं।
इस तरह वसूला जा रहा था ब्याज-
आरबीआई (RBI latest news) के निरीक्षण में सामने आया था कि अधिकतर बैंकों की ओर लोन मंजूर होने की तारीख से ही ब्याज राशि लोनधारकों से वसूली जा रही थी। जबकि आरबीआई (RBI home loan rules) के अनुसार यह लोन खाते में राशि आने पर शुरू होना चाहिए। चेक के जरिए लोन वितरित करने पर भी कुछ बैंकों ने चेक जारी करने की तारीख से ही ब्याज वसूला था और चेक कई दिन बाद सौंपे गए।
अब आरबीआई ने दिए ये निर्देश-
अब आरबीआई (reserve bank of india) ने निर्देश दिए हैं कि चेक की बजाय अब ऑनलाइन खाते में ही लोन राशि भेजी जाए। अब आरबीआई (RBI home loan news) की ओर से जारी नई गाइडलाइन के बाद लोन लेने वालों को तो बड़ी राहत मिली है, लेकिन बैंकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
बैंकों की मनमानी पर लगेगी रोक-
अब बैंक व एनबीएफसी तय नियमों के अनुसार ही लोन पर ब्याज ले सकेंगे। ग्राहकों से होम लोन पर ब्याज वसूलते समय गलत तरीकों का इस्तेमाल अब नहीं किया सकेगा। नए नियमों (RBI rules for home loan interest) से बैंकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी। अब सभी बैंकों और एनबीएफसी को लोन राशि की वास्तविक वितरण तिथि से ब्याज वसूलने के ही निर्देश (RBI new guidelines) हैं। इन नियमों का बैंकों को सख्ती से पालन करना होगा, उल्लंघन पर कार्रवाई हो सकती है।
कौन सा बैंक लेता है कितनी प्रोसेसिंग फीस-
हर बैंक अलग अलग लोन पर अलग अलग प्रोसेसिंग फीस लेता है। अगर प्रमुख बैंकों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ) की ओर से होम लोन पर इतनी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
SBI इतनी लेता है प्रोसेसिंग फीस-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस (home loan processing fees) के रूप में लोन राशि का 0.35 प्रतिशत प्लस जीएसटी लेता है। यह न्यूनतम 2,000 रुपये प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये (SBI home loan processing fees) प्लस जीएसटी है।
HDFC की होम लोन प्रोसेसिंग फीस-
सबसे बड़ा निजी बैंक HDFC लोन राशि पर अधिकतम 1 प्रतिशत और न्यूनतम 7500 रुपये प्रोसेसिंग फीस (HDFC home loan processing fees) लेता है।
ICICI बैंक की होम लोन प्रोसेसिंग फीस-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI home loan processing fees) ऋण राशि का 0.50 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक हिस्सा या 3000 रुपये में से जो भी अधिक हो, वह प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलता है।
PNB इतनी लेता है प्रोसेसिंग फीस -
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से होम लोन की राशि पर 1 प्रतिशत प्लस जीएसटी प्रोसेसिंग चार्ज (PNB home loan processing fees) के रूप में लेता है।