home page

खराब CIBIL Score वाले कैसे ले सकते हैं लोन, बैंक जाने से पहले जान लें ये काम की बात

CIBIL Score : लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे पहले चेक किया जाता है। इसके खराब होने की स्थिति में बैंक लोन देने से मना कर देते हैं, वहीं अच्छे सिबिल स्कोर (cibil score for loan) वाले को फटाक से लोन (bank loan news) की पेशकश कर देते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और लोन लेना चाहते हैं तो मायूस न हों, आपको इन तरीकों से झट से लोन मिल जाएगा। आइये जानते हैं इन खास ट्रिक्स के बारे में।

 | 
खराब CIBIL Score वाले कैसे ले सकते हैं लोन, बैंक जाने से पहले जान लें ये काम की बात

HR Breaking News : (Loan tips) । जब भी पैसों की जरूरत में लोन की आवश्यकता पड़ती है और सिबिल स्कोर खराब होता है तो लोग कोई न कोई जुगाड़ लगाते हुए इधर-उधर लोन (loan kaise milega) की ट्राई करते हैं पर उन्हें लोन नहीं मिल पाता। ऐसे में वे थक हारकर बैठ जाते हैं और लोन के सहारे होने वाले उनके कई काम अटक जाते हैं। अब आपको खराब सिबिल स्कोर (cibil score range) में भी लोन की जरूरत है तो टेंशन न लें। आपको मिनटों में लोन मिल जाएगा, इसके लिए बस आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

1. पर्सनल लोन लेने के लिए करें प्रयास-


लोन लेने से पहले आप सिबिल स्कोर (how to check cibil score) का पता करें, इसमें जांचे कि यह किस कारण से कम है। इसके बाद आप सही निर्णय पर पहुंच पाएंगे और यह भी तय कर पाएंगे कि कहां से लोन लेना उचित रहेगा। इसके बाद आपके पास अवश्य ही कोई विकल्प लोन के लिए निकल आएगा। सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है। 750 और उससे ज्यादा सिबिल स्कोर (cibil score range) अच्छा माना जाता है, वहीं 600 से कम सिबिल स्कोर को खराब माना जाता है। कम सिबिल स्कोर होने पर पर्सनल लोन (Pesonal Loan Tips) पर विचार कर सकते हैं, प्रयास करने पर यह लोन आपको मिल सकता है।

2. दूसरे वित्तीय संस्थानों से करें संपर्क-


लोन के लिए सिबिल स्कोर (good and bad cibil score) को बैंक सबसे पहले चेक करते हैं, लेकिन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी लोन देती हैं, वे कम सिबिल स्कोर पर आपको लोन दे सकती हैं। इसलिए आप इस विकल्प पर विचार कर सकते हैं। हालांकि यहां से आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन (how to take a loan)  मिलने की संभावना होती है।


3. सिक्योर्ड लोन का विकल्प चुनें-


बैंकों की ओर से सिक्योर्ड व अनसिक्योर्ड लोन (Secured and unsecured loans) दिए जाते हैं। खराब सिबिल स्कोर होने पर आप सिक्योर्ड लोन का चयन कर सकते हैं। यह अनसिक्योर्ड लोन की अपेक्षा जल्दी मिल जाता है। इसमें लोन देने वाले बैंकों (bank news) को लोन राशि डूबने का खतरा नहीं होता, क्योंकि व गिरवी रखी प्रोपर्टी आदि से इसकी भरपाई कर लेते हैं। क्रेडिट स्कोर खराब होने पर सिक्योर्ड पर्सनल लोन एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है।


4. संयुक्त लोन लेने का प्लान करें-


अगर सिबिल स्कोर खराब है तो संयुक्त रूप से लोन (loan process) ले सकते हैं। आपके पास एक को-एप्लीकेंट या फिर कोई गारंटर है तो आपको लोन मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं। इस तरह के लोन का आप द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तो गारंटर (loan gaurantor) या को-एप्लीकेंट इस लोन को चुकाने के लिए जिम्मेदार होगा। 

5. क्रेडिट स्कोर सुधारकर लें लोन-


खराब सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) होने पर लोन लेने का एक अन्य विकल्प है, सिबिल स्कोर को सुधारकर लोन लेना। ऐसा करने पर भी आपको लोन मिल जाएगा। हालांकि सिबिल स्कोर सुधारने में लंबा समय जरूर लगता है।


6. बैंक स्टेटमेंट से बन जाएगी बात-


लोन के लिए सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) भी काम कर जाती हैं। लोन प्रदाता तो यही सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप समय पर हर माह लोन की ईएमआई (loan EMI) चुका सकें। इसलिए स्थायी आय का प्रूफ देकर लोन ले सकते हैं।

7. कम अवधि का लोन लेने की सोचें-


जब सिबिल स्कोर डाउन (cibil score) होता है तो बड़ी राशि व लंबी अवधि का लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। शॉर्ट टर्म लोन (short term loan) यानी कम अवधि वाले लाने की राशि आमतौर पर छोटी होती है। इसलिए लोन प्रदाताओं को कम रिस्क होता है, वे खराब क्रेडिट स्कोर (credit score) पर इस लोन को दे सकते हैं। इसलिए इस पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।