home page

PF खाताधारकों को कितने साल की नौकरी पर मिलेगी पेंशन, जान लें EPFO के नियम

EPFO Pension Rules : पीएफ खाताधारकों को पीएफ लाभ के अलावा पेंशन का लाभ (EPF pension benefits) भी मिलता है। अधिकतर खाताधारक इस बारे में अनजान होते हैं कि कितने साल की नौकरी के बाद वे पेंशन के हकदार बनते हैं। इसे लेकर ईपीएफओ ने नियम (EPFO rules for pension)  तय किए हुए हैं। आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में खबर में।
 | 
PF खाताधारकों को कितने साल की नौकरी पर मिलेगी पेंशन, जान लें EPFO के नियम

HR Breaking News - (EPF Pension)।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कर्मचारियों को कई तरह के बेनेफिट दिए जाते हैं। इसमें पेंशन का लाभ भी शामिल है। पेंशन (EPF Pension rules)को लेकर कई तरह के नियम संगठन की ओर से बनाए गए हैं। अगर आप ईपीएफ सदस्य हैं तो आपको ईपीएफ की पेंशन स्कीम (EPF Pension Scheme) का लाभ पाने के लिए नियम और शर्तों को भी जान लेना चाहिए। आप खुद भी पेंशन की कैलकुलेशन कर सकते हैं।


पेंशन के लिए पात्रता का नियम-


ईपीएस के जरिये पेंशन (EPF pension ke niyam) पाने के लिए 10 साल तक किसी कंपनी में नौकरी करना जरूरी है। इसके बाद आप पेंशन के हकदार होंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के नियमों के अनुसार ईपीएफ सदस्य की उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो ऑटोमेटिक पेंशन लेने का हकदार बन जाता है। बता दें कि कर्मचारी पेंशन स्कीम की शुरुआत 1995 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से  शुरू की गई थी। इस सुविधा का लाभ कर्मचारी के परिवार व नॉमिनी को भी मिलता है।


पेंशन की कैल्कुलेशन ऐसे करें-


ईपीएफ सदस्य ईपीएस स्कीम (EPS scheme) के तहत मिलने वाली पेंशन की कैलकुलेशन करना चाहते हैं तो बता दें कि पेंशन की राशि दो बातों पर निर्भर करती है। एक तो यह कि पेंशन स्कीम (EPFO pension kab milti hai) के लिए कितने समय तक आपने योगदान दिया और रिटायरमेंट से 5 साल पहले आपका औसत वेतन कितना था। इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए EDLI & Pension Calculator से आप अपनी पेंशन जान सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे पता करें पेंशन राशि-


1.ईपीएफ की वेबसाइट पर विजिट करके आप मिलने वाली पेंशन राशि चेक कर सकते हैं। इसके लिए epfindia.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन सर्विस के विकल्प को चुनकर पेंशन राशि का पता कर सकते हैं।
2. इसके बाद EDLI & Pension Calculator के विकल्प को चुनें। 

3. यहां पर आप कैल्कुलेटर (EPF pension calculator) को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान सकते हैं।
4. इसके बाद EDLI & pension calculator में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके पेंशन राशि पता कर सकते हैं।

रिटायरमेंट एज का पेंशन राशि पर असर-


पेंशन नियमों के अनुसार रिटायरमेंट एज (retirement age limit) के अनुसार पेंशन राशि में फर्क आता है। 10 साल तक ईपीएस के लिए योगदान देने पर ईपीएफ सदस्य पेंशन (epf member pension rules) के लिए पात्रता प्राप्त कर लेता है। 20 साल या उससे अधिक समय तक योगदान देने पर कर्मचारी को दो साल का बोनस मिलता है। 

50 से लेकर 58 साल तक की आयु के बीच रिटायर (retirement age) होने वाले को कम पेंशन मिलती है क्योंकि पेंशन पर मिलने वाला ब्याज 4 फीसदी से कम हो जाता है। वहीं 58 साल के बाद रिटायरमेंट लेने पर 60 वर्ष की आयु तक पेंशन (pension rules in EPFO) पर हर साल 4 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा।