home page

FD में 10 हजार के निवेश पर कितनी होगी कमाई, जानिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर एफडी में निवेश करने पर कौन सा बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है... चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
FD में 10 हजार के निवेश पर कितनी होगी कमाई, जानिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Senior Citizen Bank FD) आम तौर पर, भारत में बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान करते हैं। वरिष्ठ नागरिक अभी भी FD में बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं, क्योंकि यह एक पारंपरिक और पसंदीदा निवेश विकल्प है।

हालांकि, रेपो दर (repo rate) में गिरावट के कारण FD ब्याज दरों में कमी आई है, जिसमें आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने इस साल अब तक प्रमुख दरों में 1 प्रतिशत की कटौती की है। आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि कौन-से बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

1 साल की FD पर ब्याज दर-

बंधन बैंक सीनियर सिटीजन को 1 साल की FD पर सबसे ज़्यादा 7.8 प्रतिशत ब्याज़ दे रहा है। अगर आप 10,000 रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 10,797 रुपये मिलेंगे. इसके बाद RBL बैंक 7.6 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 7.5 प्रतिशत, J&K बैंक 7.5 प्रतिशत और यस बैंक 7.3 प्रतिशत ब्याज़ दर ऑफर कर रहे हैं।

2 साल की एफडी पर ब्याज दर-

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 2 साल की FD पर सबसे ज़्यादा 7.9 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 10,000 रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी (maturity) पर 11,693 रुपये मिलेंगे। अन्य बैंक भी अच्छे विकल्प दे रहे हैं, जैसे इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 7.8%, आरबीएल बैंक (RBL Bank) 7.6%, और जेएंडके बैंक व यस बैंक दोनों 7.5%।

एफडी की अवधि बैंक ब्याज दर-

1 साल बंधन बैंक 7.8%

2 साल बंधन बैंक 7.9%

3 साल यस बैंक 7.9%

5 साल आरबीएल बैंक 7.5%

सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर-

3 साल की एफडी पर ब्याज दर-

3 साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर यस बैंक 7.9 फीसदी ऑफर कर रहा है। इस एफडी में 10 हजार रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर 12,626 रुपये मिलेंगे। इसके बाद बंधन बैंक 7.8 फीसदी, आरबीएल बैंक 7.6 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7.5 फीसदी और डीसीबी बैंक (DCB Bank) 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

5 साल की एफडी पर ब्याज दर-

आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत की सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है। अगर आप इसमें 10,000 रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 14,499 रुपये मिलेंगे। इस मामले में यस बैंक भी 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इंडसइंड बैंक 7.4 प्रतिशत, जबकि पीएनबी (PNB Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) 7.3 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहे हैं।