home page

बैंक नहीं दे रहा लोन तो इन तरीकों से बढ़ाएं CIBIL Score, झटपट मिलेगा लोन

CIBIL Score : आज के दौर में हर कोई अपना सिबिल स्कोर सही रखना चाहता है। सभी लोगों की चाहत है कि उनका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) शानदार रहे। इससे उन्हें लोन लेते वक्त किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। मौजूदा वक्त में कोई व्यक्ति अपनी किसी जरूरत को पूरा करने के लिए या फिर किसी भी कारणवश लोन लेना चाहता है तो उसके लिए सिबिल स्कोर बढ़िया होना बेहद जरूरी है। 

 | 
बैंक नहीं दे रहा लोन तो इन तरीकों से बढ़ाएं CIBIL Score, झटपट मिलेगा लोन

HR Breaking News (CIBIL Score)  अगर आपके सिबिल स्कोर में किसी तरह की गढ़बढ़ है तो आपको लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज के समय में जिसका सिबिल स्कोर बढ़िया है उसके कम ब्याज दर पर लोन मिलने की भी संभावना नहीं है।

 

 

ऐसे में अगर किसी भी वजह से आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है या यू कहें कि किन्हीं कारणों से आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) सही नहीं चल रहा है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में हमारी खबर पढ़िए और जानिए कि कैसे आपका सिबिल स्कोर आप सुधार सकते हैं।

बार-बार क्यों रिजेक्ट हो जाती है लोन रिक्वेस्ट


अगर आपको कम सिबिल स्कोर के चलते लोन या फिर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आज के समय आधे से ज्यादा देशवासियों को सिबिल स्कोर की टेंशन रहती है।

आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की जांच के बाद ही आपको लोन मिलता है, भारत में लोन देने का एक पैमाना यह भी है। अगर सिबिल स्कोर गिर जाता है तो बार-बार कोशिश करने पर भी लोन नहीं मिल पाता है। संबंधित वित्तीय संस्थान लोन रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देती है। 

सिबिल स्कोर मेंटेन करने के लिए ये बातें जरूर जान लें


अगर आप लोन के लिए अर्जी डालते  हैं तो कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। भूलकर भी आपको यह एक गलती नहीं करनी चाहिए। अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि अगर किसी वजह से उनकी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है तो उसके बाद भी वह लगातार अपनी लोन रिक्वेस्ट डालते रहते हैं या साधरणताया यू कहें कि एक बार मना होने के बाद भी बार-बार लोन के लिए अप्लाई करते रहते हैं। यह प्रक्रिया आपके गिरते सिबिल स्कोर (CIBIL Score) का भी कारण बन जाती है। इससे आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

कैसे 800 से अधिक करें सिबिल स्कोर
 

ऐसे में अगर आप ऐसी किसी परिस्थिति में नहीं फंसना चाहते हैं और सिबिल स्कोर का भी सही स्तर चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई इन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

हमारी इस खबर में आपको वो तरीके बताएं जाएंगे जिससे आप तेजी से अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप अपना सिबिल स्कोर 800 से अधिक मेंटेन करते हैं। 

क्रेडिट कार्ड की अवधि बढ़वाएं
 

आप अगर ऐसे इंसान हैं जो अपनी जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो ऐसे में आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने में इसे प्रयोग कर सकते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए बैंक से अपने कार्ड की सीमा (Limit)  बढ़ाने की अपील कर सकते हैं।  

वहीं, आपको इस बात का विशेष्ज्ञ ध्यान रखना है कि इस दौरान आपने अपना खर्चा पहले वाला ही रखना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका क्रेडिट उपयोग अनुपात (Credit Utilization Ratio) कम हो जाएगा और इसका परिणाम यह होगा की आपके सिबिल स्कोर में सुधार हो जाएगा।  

चालू रखें पुराना क्रेडिट कार्ड 
 

आप अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को हमेशा चालू रख कर भी अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। जी हां, अगर आप सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को शानदार रखना चाहते हैं तो कभी भी अपना पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें। ऐसा करने आपकी क्रेडिट हिस्टरी लंबी बनी रहती है।

इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है। अगर आप किसी कारणवश अपना पूराना क्रेडिट कार्ड बंद कराने का विचार कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इससे आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर गिर सकता है।  

समय पर भरने अपनी सभी किस्तें
 

अगर आपने बैंक से कोई लोन ले रखा है और अपना सिबिल स्कोर नहीं बिगाड़ना चाहते हैं तो हमेशा अपनी सभी किस्तें (EMI) समय रहते भर दें। अगर आप जानबूझकर देरी से या फिर जुर्माने के साथ अपनी ईएमआई जमा कराते हैं तो आपके सिबिल स्कोर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

पहले सुधारे सिबिल स्कोर और फिर लोन लें
 

आपने अगर एक लोन पहले ले रखा है तो सही रहेगा कि पहले उसे ही अदा करें। अगर किसी कारणवश आपका सिबिल स्कोर 650 से कम हो गया है, तो ऐसे समय में नया लोन लेना फायदेमंद नहीं होगा।

जरूरी है कि नया लोन लेने से पहले आप पुराने क्रेडिट कार्ड की किश्ते पे कर अपने सिबिल स्कोर को सुधारें। इसके बाद अगर आप लोन लेते हैं तो उसे जल्दी पास करा सकते हैं। इससे यह भी हो सकता है कि आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए। 

विभिन्न वैरायटी के लोन लें
 

अगर आप अपना क्रेडिट या सिबिल स्कोर सही रखना चाहते है और आपने पहले से लोन लिए हुए हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आपके द्वारा लिए हुए लोन में वैरायटी हो।

आप केवल निजी लोन (Personal loan) लेते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे ही बढ़ेगा। वहीं, अगर आप इसके बजाय एजुकेशन लोन, होम लोन, और क्रेडिट कार्ड जैसे विभिन्न प्रकार के लोन लेते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर तेजी से बढ़ जाएगा।  

जल्दी से सुधारें सिबिल रिपोर्ट की गलतियां
 

अगर आप सिबिल स्कोर को मेंटेन रखना चाहते हैं तो जरूरी है कि इसके लिए आपकी सिबिल रिपोर्ट भी बिल्कुल सही रहे। उसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। अगर कभी भी गलती से किसी गलत लोन की एंट्री हो जाती है या फिर डुप्लिकेट अकाउंट बन जाता है तो इससे आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप सिबिल की वेबसाइट पर अपनी सिबिल रिपोर्ट को चेक करते रहें और किसी भी प्रकार की गलती हो तो अपनी सिबिल रिपोर्ट को तुरंत सही करें।

News Hub