आपकी जेब में है 100, 200 या 500 रुपये का नोट तो जान लें RBI का ये अपडेट
Note Latest Update - आज डिजिटल ट्रांजैक्शन का दौर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोग छोटी से लेकर बड़ी पेमेंट तक फोन पे, गूगल पे या UPI के जरिए करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग कैश भी रखते हैं। अगर आपकी पर्स में 100, 200 या 500 रुपये का नोट है तो आरबीआई (RBI) का ये नया अपडेट जरूर पढ़ लें।

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारत में नया नोट लॉन्च करना हो या फिर किसी नोट को चलन से बाहर करना हो ये फैसला आरबीआई और सरकार द्वारा मिलकर किया जाता है। पिछले काफी समय से नोटों को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में 100 ,200 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें।
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपको ‘चूना लगाकर’ चला जाए, तब आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। आपके बटुए में पड़े 100, 200 और 500 के नोट आपका नुकसान करा सकते हैं।
दरअसल आरबीआई (RBI) ने बीते साल अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में देश के अंदर कौन-से नोट कितनी संख्या में चल रहे हैं, इसकी जानकारी तो हुई ही। साथ ही ये भी पता लगा है कि बीते एक साल में कितने नकली नोट मार्केट में घूमे, तो आप भी अपने नोटों की एक बार अच्छे से जांच कर लें, कहीं आपके हाथ में भी नकली नोट तो नहीं आ गया।
सबसे ज्यादा 100 के नकली नोट
आरबीआई की रिपार्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के पकड़े गए। मार्केट से बैंकों तक ऐसे 92,237 नोट आरबीआई के पास पहुंचे, जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या महज 78,699 नोट थी। यानी नकली नोटों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
200 और 500 के नकली नोट भी बाजार में
आरबीआई (RBI) की रिपोर्ट में 200 और 500 के नकली नोट (fake notes) बड़ी तादाद में मिलने की बात कही गई है। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच 200 रुपये के 27,074 नकली नोट पकड़े उए, जबकि 500 रुपये के 79,669 नकली नोट आरबीआई के पास पहुंचे। जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या क्रमश: 27,258 और 91,110 थी।
2000 का नोट बदलने से पहले करें चेक
आरबीआई या डाकघर की वेबसाइट पर नोट बदलवाने का फार्म डाउनलोड कर तीन प्रिंट निकाल लें। फार्म को भरकर सभी नोट की संख्या अंकित करें। आवेदक को कैंसिल चेक सहित पेनकार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी। इसके बाद फार्म को डाकघर में नोटों के साथ लिफाफे में डालकर जमा करवाएं। लिफाफे को आवेदक के सामने सील किया जाएगा। एक फार्म सील लगाकर आवेदक को दिया जाएगा। लिफाफे पर ‘द जनरल मैनेजर इश्यू डिपार्टमेंट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर, राजस्थान’ का पता लिखें और एक तरफ अपना भी पता लिखें। इस सेवा के लिए डाकघर प्रति नोट डेढ़ सौ रुपए का शुल्क जमाकर प्राप्ति रसीद देगा। एक माह में बदले गए नोट की राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी। लेकिन नोट बदलवाने से पहले ये जरूर चेक कर लें। कि कहीं वो नकली तो नहीं, क्योंकि नकली नोट होने पर बैंक से आपको कोई पैसे वापस नहीं मिलेंगे। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच ही आरबीआई को 13,604 नकली नोट मिले थे। जबकि पिछले साल इनकी संख्या महज 9,806 थी।