home page

SIP में इतने साल तक 9000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 82 लाख 52 हजार रुपये का रिटर्न

SIP Investment : इन्वेस्टमेंट के इतने ऑप्शन होने के बावजूद लोगों में इन दिनों म्यूचुअल फंड के एसआईपी में इन्वेस्टमेंट का क्रेज बढ़ रहा है। एसआईपी में आप निवेश कर बेहद कम समय में करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप एसआईपी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो SIP में 9000 रुपये निवेश कर आप करोड़ों (How to Make Rs 1 Crore) का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं एसआईपी का पूरा केलकुलेशन क्या है।
 | 
SIP में इतने साल तक 9000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 82 लाख 52 हजार रुपये का रिटर्न

HR Breaking News - (SIP Investment)। एसआईपी एक बेहद अनुकूल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है। एसआईपी में निवेशक छोटी राशि से एक निश्चित राशि जमा करके हाई रिटर्न पा सकते हैं। एसआईपी में किया गया निवेश समय के साथ बढ़ता है।  अगर आप भी हाल फिलहाल में एसआईपी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कौन सा म्यूचुअल फंड अच्छा रिटर्न दे सकता है और उसी के अनुसार SIP (Systematic Investment Plan) की योजना बनानी चाहिए। आइए जानते हैं कैसे।

कैसे होगा एसआईपी में निवेश का पूरा केलकुलेशन-

आप हर महीने थोड़े निवेश (SIP me kaise kre invest) से अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर निवेशक चाहे तो SIP में हर महीने सिर्फ 9000 रुपये निवेश करके 1 करोड़ रुपये (sip investment formula) फंड तैयार कर सकते हैं।

अगर निवेशक चाहे तो 22 साल तक 9000 रुपये जमा (money making tips) करके 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकते हैं। केलकुलेशन के हिसाब से निवेशक कुल मिलाकर तकरीबन 23,76,000 जमकर करेंगे तो उस पर करीब 82 लाख 52 हजार रुपये का अनुमानित रिटर्न (SIP Return) मिलेगा। केलकुलेट किया जाए तो इससे कुल मूल्य तकरीबन 1 करोड़ 6 लाख रुपये का हो सकता है।

एसआईपी राशि में 10 प्रतिशत का इजाफा -

अगर आप चाहे तो 31 साल तक हर महीने 1000 रुपये का निवेश (Return on investment of Rs 1000) कर 12 प्रतिशत की औसत वार्षिक रिटर्न दर पा सकते हैं। इससे आप तकरीबन 1.02 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। रिटर्न का केलकुलेशन (sip calculation) करने के बाद आपकी कुल निवेशित राशि तकरीबन  21.82 लाख रुपये होगी। इस हिसाब से जमा हुआ ब्याज लगभग 80 लाख रुपये होगा। हालांकि गौर करें कि हर साल अपनी एसआईपी राशि में 10 प्रतिशत का इजाफा करते हैं।

2000 रुपये के निवेश से कितना मिलेगा रिटर्न-


इसके साथ ही आप 27 साल तक 12 प्रतिशत की औसत वार्षिक रिटर्न (SIP Average Annual Return) दर के साथ हर साल 10 प्रतिशत स्टेप-अप के साथ हर महीने 2000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इससे भी आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप 27 साल तक 2000 रुपये का निवेश (best investment strategy) करते हैं तो इससे आप लगभग 1.14 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। केलकुलेशन के हिसाब से इससे आपकी कुल जमा राशि लगभग 29 लाख रुपये होगी, और जो ब्याज आपको मिलेगा, परे लगभग 86 लाख रुपये होगा।

10 प्रतिशत सालाना इजाफे के साथ 3000 रुपये का SIP-


इसके साथ ही हर साल 10 प्रतिशत के इजाफे के साथ 3000 रुपये प्रति माह का एसआईपी ले (use of SAP )आपको 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार कर लेंगे। अगर आप इस टाइम पीरियड में कुल 31.86 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो इससे  आप इस राशि पर कुल 78.61 लाख रुपये का ब्याज(Sip interest rate) कमा लेते हैं। इस हिसाब से कुल केलकुलेशन (SIP investment Calculation) पर कुल राशि 1.10 करोड़ रुपये हो जाती है।

5000 रुपये के निवेश पर रिटर्न -

 अब 5000 रुपये के केलकुलेशन के हिसाब से रिटर्न (money making formula) की बात करें तो अगर आप 21 साल तक 12 प्रतिशत की औसत सालाना रिटर्न दर पर हर साल 10 प्रतिशत स्टेप-अप के साथ हर महीने 5000 रुपये का निवेश (Investment Amount) करते हैं, तो इस हिसाब से आप तकरीबन 1.16 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। केलकुलेट किया जाए तो आपकी कुल निवेशित राशि लगभग 38.40 लाख रुपये होगी और इसकी ब्याज राशि 77.96 लाख रुपये होगी।
 

News Hub