CIBIL Score : 850 से ज्यादा करना है सिबिल स्कोर तो आजमाएं ये ट्रिक
CIBIL Score Updates : लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का विशेष महत्व होता है। सिबिल स्कोर 3 नंबर की संख्या होती है और जिनका सिबिल स्कोर 850 से ज्यादा होती है, उनको आगे लोन मिलने या फिर क्रेडिट कार्ड लेने या किसी भी इमरजेंसी लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है। अगर आप भी सिबिल स्कोर (CIBIL Score Updates )को 850 से ज्यादा करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

HR Breaking News (CIBIL Score News) जब भी कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है तो बैंकों द्वारा सबसे पहले सिबिल स्कोर पर गौर किया जाता है। जिनका सिबिल स्कोर 850 होता है, उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है। ये एक हाईस्ट लेवल स्कोर कहलाता है।
अब कई लोगों के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर ये 850 सिबिल स्कोर (CIBIL Score News) कैसे हो सकता है तो आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपना सिबिल स्कोर 850 से ज्यादा कर सकते हैं।
किन लोगों का होता है 850 से ज्यादा सिबिल
जिनका सिबिल स्कोर (Cibil Score)इतना ज्यादा होता है, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री 10-15 साल या उससे भी ज्यादा पुरानी होती है और एकदम साफ-सुथरी होती है। ये वो लोग होते हैं, जिनका कोई भी पेमेंट लेट नहीं होता है। यानी ये यूजर्स क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के साथ-साथ उसको समय पर चूकता भी करते हैं।
मान लों कि अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख की है, तो 10-15 हजार से ज्यादा का बिल कभी नहीं आने देते है। इसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio) कहते हैं, और ये लोग हमेशा इसे 15 प्रतिशत से नीचे रखते हैं।
कैसे बढ़ा सकते हैं सिबिल स्कोर
ऐसे लोगों के पास सिर्फ क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन (Unsecured Loan) ही सिर्फ नहीं होता है, बल्कि इन लोगों के पास होम लोन या कार लोन (Secured Loan) भी होता है। ये मिक्सचर सिबिल को बहुत पसंद आता है।
ऐसे व्यक्ति हर 2 महीने में नए क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन नहीं करते हैं। इन लोगों को पता होता है कि हर बार अप्लाई करने पर CIBIL स्कोर थोड़ा गिरता है। आमभाषा में कहें तो ये वो लोग हैं जिन्होंने पैसों के अनुशासन को अपनी जिंदगी का एक पार्ट बना लिया है।
CIBIL Score 850 करने का अचूक Formula: ये 5 नियम बना लें आदत
अगर आपको भी 850 क्लब में शामिल होना है, तो आपको इन टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए।
पहला नियम : एक भी EMI या बिल न करें लेट
सबसे पहले तो आप अपने सारे लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड का बिल (credit card bill)ड्यू डेट से 2-4 दिन पहले ही चुकता कर दें। अगर आप इन बिलों को भरने में एक दिन की भी देरी करते हैं तो इससे आपके सिबिल पर इफेक्ट पड़ सकता है।
आप स्मार्ट तरीका अपनाकर अपने बैंक अकाउंट में ऑटो-डेबिट (Auto-Debit) सेट कर सकते हैं, इससे आपके अकाउंट से पैसा अपने आप कट जाएगा, जिससे आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी।
दूसरा नियम: जितना हो सकें उतना खाली रखें क्रेडिट कार्ड
मान लें कि अगर आपको 1 लाख की लिमिट मिली है तो इसका अर्थ यह नहीं कि आपको लिमिट को पूरा 1 लाख खर्च कर देना चाहिए। आपको अपनी टोटल क्रेडिट लिमिट (Total Credit Limit) का 30 प्रतिशत से ज्यादा यूज नहीं करना चाहिए और 850 के क्रेडिट स्कोर को बनाने के लिए 10-15 प्रतिशत से कम इस्तेमाल करना चाहिए। कार्ड को आप जितना खाली रखेंगे, आपका क्रेडिट स्कोर उतनी ही तेजी से भागेगा।
तीसरा नियम: पुराना क्रेडिट कार्ड न कराए बंद
अगर आप नए के चक्कर में पुराना क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कूल न करें। चाहे फिर आप उसे इस्तेमाल न कर रहे हों। आपका पुराना क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) की उम्र बढ़ाता है, और जितनी पुरानी हिस्ट्री, आपको स्कोर भी उतना ही बढ़ता जाता है।
चौथा नियम: बार-बार लोन के लिए अप्लाई मत करो
आपको बिल्कूल इमरजेंसी न हो, तब तक आपको नए लोन या कार्ड के लिए एप्लीकेशन नहीं डालनी चाहिए। अगर आप हर बार लोन या कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उससे पहले बैंक आपकी CIBIL रिपोर्ट खींचते हैं और जिससे आपको सिबिल स्कोर (Cibil Score Rules)थोड़ा-थोड़ा कम होता जाता है।
पांचवा नियम : रिपोर्ट पर समय पर रखें नजर
इसके साथ ही आपको साल में एक बार अपनी फ्री CIBIL रिपोर्ट (CIBIL Report)को जरूर चेक करा लेना चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि बैंक की गलती से आपकी रिपोर्ट में गलत जानकारी डाल दी जाती है, जिससे आपका स्कोर खराब हो जाता है। अगर आपको सिबिल स्कोर (CIBIL Score Updates)में कुछ भी गलत दिखे, तो आपको तुरंत CIBIL में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
कितना समय में पहुंचेंगे 850 तक
सिबिल स्कोर (CIBIL Score news) को बढ़ने में टाइम और सब्र दोनों लगता है। अगर आप नए हैं तो आपको 750+ का अच्छा स्कोर बनाने में आपको कम से कम 2-3 साल लगेंगे और उसके बाद 850 तक की यात्रा में 7-10 साल या उससे भी ज्यादा का वक्त लग सकता है।
इसके साथ ही अगर आपका स्कोर खराब (Poor Cibil Score) है यानी की(600-650)इतना है तो सबसे पहले आपके सिबिल को 750 तक आने में ही 3-4 साल लग सकते हैं। उसके बाद ही 850 की मंजिल दूर है, लेकिन अनुसाशन का पालन करने पर यह पॉसिबल है।