home page

बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट, अगले 6 दिन ATM से कैश निकालने में होगी दिक्कत

बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है, आपको बात दे कि अगले 6 दिन ATM से कैश निकालने में दिक्कत हो सकती है,  इस बीच आइए आपको इस महीने की बैंक की छुट्टियों के बारे में भी बताते है।

 | 

HR Breaking News, Delhi : धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) का त्योहार आ गया है और इसे लेकर देशभर में उत्साह है. बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच अगर आपको इन दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो ये खबर खास आपके लिए है. दरअसल, कल से लगातार छह दिन बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे, यानी ब्रांचों में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम-काज नहीं हो पाएगा. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर Banking Holiday लिस्ट जारी करती है, जो विभिन्न राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों पर निर्भर होती है. नवंबर-2023 की हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें, तो 10 नवंबर से 15 नवंबर तक बैंकों में छुट्टी घोषित है. 

अगले हफ्ते दिवाली-भाईदूज की छुट्टी


RBI द्वारा नवंबर महीने के लिए जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, महीने में कुल 15 Banking Holiday निर्धारित थे, जिनमें से कई निकल चुके हैं. वहीं अब दिवाली, छठ पूजा और भाई दूज जैसे पर्व आने वाले दिनों में पड़ रहे हैं. जिनपर बैंकों में काम काज पर ब्रेक रहेगा. इन 6 छुट्टियों में दूसरे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

इस बार रविवार को मनेगी दिवाली


केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित ये बैंकिंग हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक से जुड़े काम से ब्रांच पर पहुंचें और वहां पर आपको ताला लटका हुआ नजर आए. इस बार दिवाली की छुट्टी की बात करें तो ये पर्व 12 नवंबर को पड़ रहा है और इस दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. वहीं 13 और 14 नवंबर को भी दिवाली का अवकाश आरबीआई द्वारा घोषित किया गया है. लगातार बैंक बंद रहने से ATM में कैश की किल्लत (Cash shortage in ATM) हो सकती है.
 

 

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक


10 नवंबर         वंगाला महोत्सव         शिलांग
11 नवंबर        दूसरा शनिवार           सभी जगह 
12 नवंबर         रविवार/दिवाली        सभी जगह
13 नवंबर        गोवर्धन पूजा            अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ 
14 नवंबर        दीपावली                अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर 
15 नवंबर        भाई दूज                गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता,लखनऊ, शिमला 

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम


बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस (online transactions) जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.