SBI, PNB और HDFC बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब सेविंग अकाउंट में इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस
Minimum Balance limit : SBI, PNB और HDFC के बैंक ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। इन बैंकों ने सेविंग खाते (saving account rules) पर मिनिमम बैलेंस के नियम तय किए हैं, अब इन बैंकों के खाताधारकों को कम से कम बैलेंस को खाते में मेंटेन रखना होगा। इन बैंकों में आपका भी खाता है तो मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) रखने की लिमिट को जरूर जान लें।

HR Breaking News - (saving account rules)। सेविंग बैंक खाते के बैंक ग्राहक को कई फायदे होते हैं। अपनी बचत के पैसों को जमा करने के लिए अधिकतर लोगों के पास यही खाता होता है। बचत खाता (saving account news) भी कई नियमों व शर्तों के आधार पर खोला जाता है। अगर आपका बचत खाता जीरो बैलेंस (zero balance account) की शर्त पर नहीं खुला है तो आपको बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है, नहीं तो खाते का संचालन सही से नहीं हो सकेगा।
मिनिमम बैलेंस (minimum balance ke niyam) और बैलेंस को मेंटेन न रखने पर जुर्माने के नियम हर बैंक के अलग अलग हैं। आइये जानते हैं कौन से बैंक के बचत खाते में कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए और इसे न रखने पर ग्राहक पर कितने का जुर्माना (fine on no minimum balance) लगाया जाता है।
Canara Bank मिनिमम बैलेंस लिमिट-
केनरा बैंक में आपका सेविंग अकाउंट (Savings Account Minimum Balance) है तो आपको कम से कम 2000 रुपये का मिनिमम बैलेंस हर महीने रखना होगा। अर्ध शहरी शाखा के खाताधारकों के लिए यह लिमिट 1 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए 500 रुपये (Savings Account Minimum Balance limit) निर्धारित है।
PNB बैंक में मिनिमम बैलेंस का नियम -
पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते (Savings Account rules) में उन लोगों को 1 हजार रुपये रखने जरूरी हैं, जिनका खाता सेमी अर्बन ब्रांच में होता है। शहरी खाताधारकों को 10 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार रुपये तक का मिनिमम बैलेंस (PNB Minimum Balance limit) होना जरूरी है।
ICICI के खाताधारकों के लिए नियम-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Minimum Balance limit) में आपका खाता है तो आपको शहरी बचत खाते में मिनिमम बैलेंस के रूप में कम से कम 10 हजार रुपये रखने होंगे। अर्ध शहरी एरिया की बैंक शाखा में जिसका खाता है उसे 5 हजार रुपये बचत खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance new rules) के रूप में रखने होंगे।
HDFC बैंक खाते में लिमिट -
एचडीएफसी बैंक के शहरी खाताधारकों कम से कम 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस सेविंग अकाउंट (Minimum Balance in saving account) में रखना जरूरी है। अगर खाता अर्ध शहरी एरिया के बैंक में है तो उसे 2,500 रुपये तक बचत खाते में रखने होते हैं।
एसबीआई ने खत्म किया यह नियम-
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने सेविंग खाते से मिनिमम बैलेंस का नियम हटा दिया है। अब इस बैंक के किसी खाताधारक को मिनिमम बैलेंस (SBI Minimum Balance limit) रखने को लेकर कोई टेंशन नहीं है।
मिनिमम बैलेंस न होने पर जुर्माना राशि-
किसी सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance limit rules) न होने पर अलग अलग बैंकों द्वारा ली जाने वाली जुर्माना राशि अलग अलग है। ये निर्धारित की गई रकम का कुछ प्रतिशत तक हो सकता है। यह बैंक मिनिमम बैलेंस न होने पर कोई चार्ज (charges on no Minimum Balance) नहीं लेता।
जीरो बैलेंस खाते को लेकर नियम-
जीरो बैलेंस अकाउंट (zero balance account rules) के लिए जरूरी नहीं है कि खाते में मिनिमम बैलेंस रखा जाए। इन खातों में एक रुपया भी बैलेंस न हो तो भी यह खाता एक्टिव रहता है और कोई जुर्माना भी नहीं लगता। इन खाताधारकों को बस समय समय पर लेन देन जारी रखना होता है ताकि खाता (bank account rules) सक्रिय रहे।