home page

LIC की इस स्कीम में 50 रुपये के निवेश पर मिल रहे 6.5 लाख रुपए, लोग धड़ाधड़ कर रहे निवेश

LIC - LIC की योजनाओं में आप दैनिक, मासिक और तिमाही आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं, जिसके बाद तय समय पर आपको अच्छा मुआवजा मिलता है. इस बार LIC ने एक नई स्कीम का ऐलान किया है, जिसमें आप केवल रोजाना 50 रुपए जमा करके 6.5 लाख रुपये पा सकते है-

 | 
LIC की इस स्कीम में 50 रुपये के निवेश पर मिल रहे 6.5 लाख रुपए, लोग धड़ाधड़ कर रहे निवेश

HR Breaking News, Digital Desk- (LIC Scheme) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर उत्कृष्ट योजनाएं पेश करता है. LIC की योजनाओं में आप दैनिक, मासिक और तिमाही आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं, जिसके बाद तय समय पर आपको अच्छा मुआवजा मिलता है. इस बार LIC ने जीवन आधार शिला स्कीम का ऐलान किया है, जिसमें आप केवल रोजाना 50 रुपए जमा करके 6 लाख रुपए तक का फंड प्राप्त कर सकते हैं.

एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी सिर्फ महिलाओं के लिए उपलब्ध है. इस स्कीम में महिलाएं छोटी-छोटी सेविंग से मैच्योरिटी के टाइम ठीक ठाक पैसा पा सकती है. अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तिय सहायता भी मिलती है.

LIC की ये स्कीम क्यों है खास?

एलआईसी की आधार शिला स्कीम में निवेश की शुरुआत न्यूनतम 8 साल की उम्र से की जा सकती है, जबकि अधिकतम उम्र 55 साल है. यह स्कीम 10 और 20 साल के लिए उपलब्ध है. बीमा राशि 2 लाख से 5 लाख रुपए के बीच रखी गई है. इसके अलावा, पहला प्रीमियम जमा करने के तीन साल बाद पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है, जो निवेशकों के लिए लाभदायक है.

मैच्योरिटी पर कैसे मिलेंगे 6.5 लाख रुपए?

मान लीजिए कोई महिला 21 साल की उम्र में 20 साल के लिए जीवन आधार शिला प्लान में इंवेस्टमेंट करती है, तो सालाना उसे 18976 रुपए की प्रीमियम देना होगा. 20 साल में ये प्रीमियम 3 लाख 80 हजार रुपए हो जाता है और मैच्योरिटी (maturity) के टाइम आपको 6 लाख 62 हजार रुपए मिलेंगे. जिसमें 5 लाख रुपए मूल बीमाधान और 1.62 लाख रुपए लॉयल्टी एडिशन होगा.

आपको बता दें हमने यहां संभावित कैलकुलेशन (calculation) बताया है, यह कैलकुलेशन 8 साल की लड़की के प्लान लेने पर लागू नहीं होगा, क्योंकि तब प्रीमियम की राशि कम हो जाएगी. इसलिए जब भी आधार शिला स्कीम में निवेश (invest) करें तो एक बार भारतीय जीवन बीमा (Indian Life Insurance) के ऑफिस में जरूर संपर्क करें. वहीं इस स्कीम में पॉलिसीधारक (policyholder) चाहे तो मैच्योरिटी (maturity) का पैसा हर साल किस्तों में भी ले सकते हैं.