home page

Income Tax : 1 साल के अंदर भूलकर भी न करें ये 6 ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्स विभाग तुरंत भेज देगा नोटिस

Income Tax Notice : इनकम टैक्स विभाग की नजरें लोगों की हर तरह की ट्रांजेक्शन पर होती है। इनकम टैक्स विभाग ने ट्रांजेक्शंस (transaction rules) को लेकर भी नियम तय कर रखे हैं। इन नियमों का उल्लंघन होते ही विभाग तुरंत आपको नोटिस भेज सकता है। कोई भी एक साल के अंदर ये 6 ट्रांजेक्शन करता है तो विभाग तुरंत नोटिस (Income Tax Notice)भेज देगा, इसलिए इससे बचने के लिए पहले ही इस बारे में जरूर जान लें।
 | 
Income Tax : 1 साल के अंदर भूलकर भी न करें ये 6 ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्स विभाग तुरंत भेज देगा नोटिस

HR Breaking News - (Income Tax Rules)। इनकम टैक्स विभाग लोगों की सालाना आय और खर्चों पर भी नजर रखता है। इसके साथ ही हर छोटी बड़ी ट्रांजेक्शन (income tax transaction rules) को भी विभाग नोट करता है। कई लोग इनकम टैक्स बचाने के लिए बड़ी गलती कर बैठते हैं, जो उनको बहुत भारी पड़ती है।

ग्राहकों के लिए खासकर एक साल में की जाने वाली ट्रांजैक्शन लिमिट को ध्यान में रखना जरूरी है। ट्रांजेक्शन (cash transaction rules) को लेकर विभाग की ओर से बनाए गए नियमों का उल्लंघन होते ही आयकर विभाग आप पर शिकंजा कस देगा और नोटिस भेज देगा


1. FD में पैसे जमा कराने पर नोटिस -


एक फाइनेंसियल ईयर में एफडी (Fixes deposit) में 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा करते हैं तो भी विभाग से आपके पास नोटिस (Income tax notice) आ सकता है और इस आय का स्रोत पूछा जा सकता है। आपको नोटिस का जवाब देना होगा।


2. नकद में लेनदेन पर नोटिस-


एक दिन में 2 लाख रुपये (cash transaction rules) का कैश में लेनदेन करते हैं तो भी विभाग का नोटिस आ सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के 1 लाख रुपये के बिल (Credit Card Bill) का भुगतान कैश में किया तो भी आप मुश्किल में फंस सकते हैं। इस पर जुर्माना व सजा हो सकती है।

3. सेविंग अकाउंट्स में इतने पैसे जमा कराने पर -


एक वित्त वर्ष में आप एक या अनेक  खातों में 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा (Cash deposit rules) कराते हैं तो आयकर विभाग को इसकी सूचना बैंक की ओर से भेजी जाती है। विभाग आपसे नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है। 


4. अचल संपत्ति की खरीदने पर- 


एक साल में आप 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति खरीदते हैं तो इनकम टैक्स विभाग (income tax department) को इसकी जानकारी देनी जरूरी है। नहीं तो आपके पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है।

5. शेयर बाजार में पैसा लगाने पर नियम- 


अगर आप एक वित्त वर्ष में शेयर बाजार (stock market) में 10 लाख से ज्यादा के म्यूचुअल फंड्स या डिबेंचर्स बॉन्ड खरीदते हैं तो इस पर इनकम टैक्स (income tax rules) का नोटिस आ सकता है।

6. विदेशी संपत्ति के मामले में नोटिस -


अगर आप एक साल में 10 लाख रुपये या इससे अधिक की विदेशी मुद्रा (IT rules for foreign currency) की खरीद करते हैं तो इनकम टैक्स विभाग (income tax rules on transactions) तुरंत नोटिस भेज देगा। विदेश मुद्रा की खरीद में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, विदेशी मुद्रा कार्ड व यात्री चेक आदि शामिल हैं।