home page

Income Tax : सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा करने पर आता है इनकम टैक्स का नोटिस, जानिये नियम

savings account : आज के समय में हर व्यक्ति सेविंग अकाउंट में पैसों को जमा करता है। ऐसे में सेविंग अकाउंट (cash deposite rules) में पैसों को जमा कराने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान देना चाहिए ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। अगर आप सेविंग अकाउंट के नियमों का ध्यान नहीं देते हैं तो इनकम टैक्स विभाग द्वारा आपको नोटिस भेजा जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल। 

 | 
Income Tax : सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा करने पर आता है इनकम टैक्स का नोटिस, जानिये नियम

HR Breaking News - (savings account limit)। इनकम टैक्स विभाग द्वारा अकाउंट से जुड़ें कई नियमों को बनाया जाता है। ऐसे में विभाग ने टैक्स विभाग ने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कराने की लिमिट को भी बताया है। अगर आप इस लिमिट से ज्यादा पैसों को सेविंग अकाउंट (savings account ke rule) में जमा कराते हैं  तो इस परिस्थिति में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा विभाग द्वारा आपको नोटिस भी भेजा जा सकता है। खबर में जानिये सेविंग अकाउंट से जुड़े इनकम टैक्स  के नियमों के बारे में।  


 इस लिमिट से ज्यादा राशि को जमा कराने पर होगी परेशानी-


अगर आप एक वित्तीय वर्ष के अंदर ही आपके सेविंग अकाउंट (savings account transaction limit) में 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश को जमा कराते हैं तो इस ट्रांजैक्शन को हाई वैल्यु ट्रांजेक्शन माना जाता है। बैंक या वित्तीय संस्थान को इसे इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट करना पड़ता है, जो इनकम टैक्स एक्ट (income tax act), 1962 की धारा 114B के तहत काफी जरुरी होता है। इसके अलावा आप एक ही दिन में 50,000 रुपये से ज्यादा कैश को जमा करने पर आपको अपने PAN कार्ड की एक कोपी को जमा कराना होता है। अगर आपके पास PAN कार्ड (PAN Card uses) नहीं है तो आपको फॉर्म 60/61 को जमा करना होता है। 


ऐसे दें विभाग के नोटिस का जवाब-


अगर आपको हाई-वैल्यू कैश ट्रांजैक्शन पर इनकम टैक्स (IT Notice kab ata h) नोटिस दिया जाता है तो आपको अपने धन का स्रोत साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेजों को जमा कराना होता है। बैंक स्टेटमेंट, निवेश रिकॉर्ड और विरासत दस्तावेज कुछ ऐसे दस्तावेज (documents for cash deposite) हैं जिन्हें प्रस्तुत करने की जरूरी होती है। अगर आप नकदी के स्रोत की घोषणा करने के बारे में अनिश्चित हैं या फिर चिंतित हैं, तो एक अनुभवी टैक्स सलाहकार से आपको सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए। 

इस लिमिट से ज्यादा कैश लेने पर प्रतिबंध-


इनकम टैक्स की धारा 269ST (Section 269ST of Income Tax) के तहत व्यक्ति निम्नलिखित में से किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति से 2 लाख रुपये से ज्यादा से अधिक प्राप्त नहीं कर सकता है- एक ही दिन में किसी व्यक्ति से कुल मिलाकर, एक ही लेनदेन में, या किसी एकल घटना या अवसर से संबंधित किसी व्यक्ति से लेनदेन (transaction rule in india) के संबंध में।