home page

income tax : आपके इस लेनदेन पर है इनकम टैक्स विभाग रखता है चील जैसी नजर, 100 प्रतिशत आएगा IT नोटिस

income tax notice : पारदर्शी ढंग से वित्तीय लेनदेन हो, इसके लिए आयकर विभाग (income tax department) तमाम व्यवस्थाओं सहित नियम व निर्देश भी जारी करता है। इन नियमों के उल्लंघन पर विभाग तुरंत नोटिस भेज देता है और जवाब तलब करता है। जवाब से असंतुष्ट होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी विभाग व कानूनी तौर पर की जा सकती है। बता दें कि आयकर विभाग हर किसी की ट्रांजेक्शन (online transactions) पर पैनी नजर रखता है, इसलिए आप पहले ही लेनदेन के इन नियमों को जान लें ताकि नोटिस आने व अन्य कार्रवाई से बच सकें।
 | 
income tax : आपके इस लेनदेन पर है इनकम टैक्स विभाग रखता है चील जैसी नजर, 100 प्रतिशत आएगा IT नोटिस

HR Breaking News - (Income tax notice)।  ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के इस जमाने में भी अनेक लोग कैश में लेनदेन करते हैं। हर तरह के लेनदेन पर  आयकर विभाग (income tax latest update) की पैनी नजर होती है, चाहे वह कैश में हो या ऑनलाइन हो। ऐसे में आप कब आयकर विभाग की रडार (Income tax) पर आ जाएं, कहा नहीं जा सकता।

जरा सी गड़बड़ी की आशंका पर आपके पास आयकर विभाग का नोटिस आ जाएगा। इसलिए आपको पहले ही पता होना चाहिए कि किन स्थितियों में विभाग का नोटिस (income tax department notice) आ सकता है, ताकि समय रहते आप विभागीय और कानूनी कार्रवाई सहित अन्य मुश्किलों से बच सकें। 


खाते में इतने पैसे जमा कराने पर आएगा नोटिस-


करदाताओं (taxpayers news) के अलावा आम लोगों को भी इस बारे में जान लेना चाहिए कि आयकर विभाग के नोटिस कब-कब आते हैं। आयकर विभाग (income tax department) के अनुसार एक वित्त वर्ष में दस लाख रुपये ज्यादा कैश एक या अनके बैंक अकाउंट (bank account) में जमा कराते हैं तो आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है और स्रोत पूछा जा सकता है। 

इतने की एफडी करा रहे हैं कैश में तो आएगा नोटिस- 


1 लाख रुपये की रकम की या उससे ऊपर की एफडी (fixed deposit rules) कैश में करवाने पर भी आपको आयकर विभाग का नोटिस मिलेगा। इसमें आपको एफडी का पैसा कहां से आया, इस बारे में पूछा जा सकता है।

इतनी रकम की खरीद रहे हैं प्रोपर्टी तो दें ध्यान-


प्रोपर्टी की रकम काफी ज्यादा होती है, 30 लाख रुपये की प्रोपर्टी खरीद (income tax rules for property) रहे हैं या इसका कैश में भुगतान करते हैं तो आयकर विभाग का तुरंत नोटिस मिलेगा। प्रोपर्टी रजिस्ट्रार आयकर विभाग (income tax) को इसकी जानकारी देता है और जानकारी मिलते ही आप आयकर विभाग के रडार पर आ जाते हैं। आयकर विभाग आपसे इस कैश के स्रोत के बारे में पूछ सकता है। 

क्रेडिट कार्ड बिल पर नोटिस-


अगर आपने क्रेडिट कार्ड (IT rules for credit card) के 1 लाख रुपये के बिल का भुगतान कैश में कर दिया तो आयकर विभाग का नोटिस पक्का आएगा। विभाग आपसे इस आय का स्त्रोत नोटिस भेजकर पूछ सकता है। इसके अलावा दस लाख से ज्यादा का कहीं भी किसी भी रूप में भुगतान करते हैं तो भी आयकर विभाग (income tax department) के नोटिस का सामना आपको करना पड़ेगा।

नोटिस के सवाल पर अमल करके दें जवाब-


इनकम टैक्स के नोटिस (how to reply income tax notice) का जवाब भी सोच समझकर देना होता है। आपके जवाब से विभाग का संतुष्ट होना जरूरी है। सबसे पहले तो नोटिस (IT notice) में पूछे गए सवाल को सही से समझना जरूरी है, उसके बाद ही उसका जवाब दें। इसके लिए आप पेशेवर वकील या विशेषज्ञ से भी राय ले सकते हैं।

News Hub