home page

Income Tax : आयकर विभाग की बड़ी रेड, ट्रकों में भरकर ले गए नोट

Income Tax : आयकर विभाग देश के राजस्व को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाता है। आयकर विभाग लोगों से टैक्स को कलेक्ट करता है। डायरेक्ट व इनडायरेक्ट टैक्स का लेखा-जोखा भी रखता है। आयकर विभाग इस बात का भी ध्यान रखना है कि किसने टैक्स भरा है किसने नहीं। जब कोई देश के हिस्से का पैसा छुपा कर बैठता है तो आयकर विभाग उस पर कड़ी कार्रवाई भी करता है। 

 | 
Income Tax : आयकर विभाग की बड़ी रेड, ट्रकों में भरकर ले गए नोट

HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग ने इतनी बड़ी रेड मारी है कि लोग आयकर विभाग की कार्रवाई को देखकर हैरान रह गए हैं। इतने नोट निकले हैं कि ट्रकों में भरकर ले जाने पड़े हैं। नोट गिनने के लिए बैंकों से कर्मचारी व साथ में मशीन मंगवानी पड़ी है। आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई ने इतिहास में जगह बनाई है।

 

 


प्लान बनाकर करता है आयकर विभाग कार्यवाही 
 

आयकर विभाग किसी के भी यहां दबिश देने से पहले पूरी जानकारी कलेक्ट करता है। उसी के बाद रेड को अंजाम दिया जाता है। बहुत सारी रेड गुप्त सूचना के आधार पर की जाती है तो बहुत सारे रेड्स में आयकर (Income Tax) विभाग के कर्मचारियों भी असेसमेंट करते हैं।

देश के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई
 

आयकर विभाग की ओर से भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयकर (Income Tax) छापा ओडिशा में मारा गया है। यह रेड 10 दिन तक चली है। इस रेड में आयकर अधिकारियों ने शराब निर्माण कंपनी, बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। 

इतना मिला कैश, हैरान रह गए लोग
 

आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान 352 करोड़ रुपये की भारी रकम बरामद की है। यह रेड अपने आकार और जटिलता के कारण विशेष रूप से सुर्खियों में रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इसको आयकर विभाग का सबसे बड़ा अभियान माना गया है।

स्कैनिंग व्हील मशीन का किया इस्तेमाल 
 

आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से कार्रवाई के दौरान जमीन के नीचे दबे कीमती सामान की पहचान करने के लिए स्कैनिंग व्हील वाली मशीन का इस्तेमाल किया गया। इससे यह जांच किया गया कि कहीं जमीन में भी पैसा या सोना आदि तो नहीं दबा रखा है।

नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीन मंगवाई
 

आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई के दौरान 36 नई मशीनों को भी लेकर आया गया। नोटों की गिनती के लिए विभाग की ओर से ये काम किया गया। इतनी बड़ी धनराशि मिलने के बाद आयकर विभाग (Income Tax) ने अलग-अलग बैंकों से कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया। सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को भी बुलाया गया और नोट ट्रकों में भरकर ले जाए गए। 352 करोड़ के करीब नकदी मिलने की बात सामने आई।

कार्रवाई करने वाले किए गए सम्मानित
 

आयकर विभाग की इस रेड के बाद बरामद हुए रुपयों को ट्रकों में लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच विभाग के दफ्तर में जमा कराया गया था। अगस्त में केंद्र सरकार ने कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने में प्रमुख आयकर जांच निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह शामिल रहे। कालेधन के खिलाफ सरकारी मिशन को टीम ने बखूबी पूरा किया।