Income Tax : घर और दफ्तर में मिला इतना कैश तो इनकम टैक्स विभाग लेगा एक्शन, जानिये क्या है लिमिट
cash limit at home : इस डिजिटल जमाने में घर और दफ्तर में कैश रखने वालों की कमी नहीं है। आयकर विभाग ने घर व दफ्तर में कैश रखने की लिमिट (Income Tax cash limit) तय कर रखी है। आयकर विभाग की ओर से कैश रखने को लेकर बनाए गए इन नियमों (Income Tax rules) का उल्लंघन होने पर विभाग तुरंत एक्शन लेता है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। खबर में जानिये घर व ऑफिस में कैश रखने की क्या है लिमिट।
HR Breaking News - (cash limit rules)। लोगों की ओर से की जाने वाली हर डिजिटल व कैश ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग (income tax department) की पैनी नजर होती है। खासकर कैश (cash transaction rules) में पैसा इधर से उधर जाता है तो विभाग ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेता है।
आयकर विभाग की ओर से घर या ऑफिस में कैश रखने की लिमिट (cash limit at office) तय करते हुए कई नियम भी बनाए गए हैं। अगर आप भी घर या ऑफिस में कैश रखते हैं तो इन नियमों को जरूर जान लें।
घर व दफ्तर में कैश रखने की लिमिट-
घर पर कैश (cash limit in home) रखने की वैसे तो कोई लिमिट नहीं है। अगर आपके पास आय का ज्ञात स्रोत है और इसके सबूत हैं तो आप घर में चाहे जितना कैश रख सकते हैं। आइटीआर (income tax return) में आपको इस पैसे को शो करना चाहिए।
अगर आपके पास आय का स्रोत नहीं है तो घर या दफ्तर में लिमिट से अधिक कैश (cash transaction rules) रखने पर कार्रवाई होगी। विभाग इस कैश को जब्त करते हुए आप पर जुर्माना भी लगा सकता है। आपके आय के सोर्स से कैश का मिलान सही मिलने पर आप कार्रवाई से बच सकते हैं।
टैक्सेबल इनकम का भरें टैक्स-
आपकी सालाना आय टैक्स (taxable income) योग्य है तो उस पर टैक्स भर दें। इसके बाद आप विभाग की कार्रवाई से बच सकते हैं और घर पर कैश रखने पर भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आय के ज्ञात स्रोत सबूत (income proofs) के तौर पर आपकी रक्षा करेंगे। आय का ज्ञात स्रोत नहीं है तो घर या दफ्तर में लिमिट से ज्यादा कैश (cash limit rules) मिलने पर कार्रवाई हो सकती है।
विभाग जांच सकता है संपत्ति -
आयकर विभाग (IT rules on cash) किसी भी संपत्ति का ब्योरा जांच सकता है। घर पर रखे गए कैश को लेकर विभाग (IT department) दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग करता है तो आपको ये दिखाने होंगे। विभाग अपनी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद जरूरी होने पर एक्शन लेता है।
सबूत न देने पर लगेगा टैक्स-
घर पर बेहिसाब कैश (IT rules on cash limit) रखने वालों के लिए यह जरूरी है कि वे इस कैश का सबूत और ज्ञात स्रोत रखें। इसके अभाव में आप पर कार्रवाई हो सकती है। आयकर विभाग की जांच में सबूत न दिए जाने पर विभाग (Income Tax rules on cash limit) आप पर कार्रवाई सकता है। इस कैश पर टैक्स और जुर्माना वसूला जा सकता है। यह जुर्माना आमतौर पर कैश राशि का 78 प्रतिशत होता है।
लेनदेन का रखें पूरा लेखा जोखा-
घर या ऑफिस में आप जितना चाहें, उतना कैश ( IT rules for cash at home) रख सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। व्यवसायी के लिए सभी तरह के लेनदेन का लेखा जोखा रखना होता है। उनके लिए डायरी, फाइल, बिल्स और लेखा जोखा रखना उनके लिए सबूत के तौर पर काम कर सकते हैं।
इसके अलावा अकाउंट संबंधी पूरे रिकॉर्ड को संभालकर रखें। जमीन या प्रोपर्टी बेचकर कैश (IT rules for cash at office) लिया है तो इसके सबूत रखने चाहिए। बैंक से कैश निकलवाने पर बैंक की स्लिप अपने पास रखें। किसी शख्स से पैसे लेते हैं तो उसका भी सबूत रखें।
उपहार में मिले कैश का नियम-
कैश किसी भी तरह से आपके पास आया है, तो उसका सबूत आपको पास रखना चाहिए। अगर जमीन बेचने पर, बैंक (bank news) से निकलवाकर या गहने आदि बेचकर आपने कैश हासिल किया है तो इसका सबूत रखें। उपहार में कैश (gifted cash rules) मिला है तो ध्यान रखें कि दो लाख रुपये से ज्यादा रुपये लेने पर कार्रवाई हो सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान -
आपकी सालाना इनकम टैक्स (income tax new rules) के दायरे में आती है तो टैक्स भरना जरूरी है। कई लोग आय को छिपाते हैं और टैक्स नहीं भरते हैं। ऐसे में घर या दफ्तर में कैश रख लेते हैं। ये लोग कभी भी आयकर विभाग (IT department cash limit rules) के रडार पर आ सकते हैं। विभाग छापा भी मार सकता है, बता दें कि आयकर विभाग को टैक्स (Tax rules on cash) न भरने वालों से टैक्स वसूलने का अधिकार होता है।
