Income Tax : कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, मिला कुबेर का खजाना

HR Breaking News (Income Tax Raid)। भारत में आयकर विभाग में अवैध रुप से पैसे (Illeagal Money) को जमा करने वाले और पैसे का अवैध लेनदेन करने वालों पर कार्रवाई करता है। आयकर विभाग पैसे के लेनदेन से संबंधित कई कानून (income tax Law) भी बनाता है। आयकर विभाग और आरबीआई बैंक (RBI rule) से पैसे निकालने और जमा करवाने संबंधित रुल भी बनाता है। आयकर विभाग सरकार को समय पर पूरा टैक्स न भरने वालों पर कार्रवाई करता है।
जयुपर में आयकर विभाग की रेड़
आयकर विभाग (income tax in jaipur) ने हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध रुप से पैसे को जमा करने के आरोप में एक कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभागीय अधिकारियों ने इस रेड़ के दौरान अकूत नगदी और जूलरी (Jewellery in raid) बरामद की है। विभागीय टीम पिछले कई दिनों से छानबीन कर रही है।
तीन दिन की रेड में करोड़ों रुपये और गहने बरामद
आयकर विभाग ने अपनी तीन दिन की रेड़ (income tax three day Raid) में 5.34 करोड़ रुपये, 10.65 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, 26 परिसर, 26 लॉकर, 10.32 करोड़ रुपये (Gold in income tax Raid) के आभूषण बरामद किए है। आयकर विभाग की टीम की छापामारी अभी जाराी है। विभाग के अनुसार अभी यह छापामारी अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है।
हवाला के रुपये के मिले सबूत
आयकर विभाग को छापामारी के दौरान साल 2014 में दुबई की संपत्ति में 76 लाख रुपये के निवेश, हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में नगदी हस्तांतरण के सबूत (Cash in hawala money) मिले है। इसके अलावा मूह की 34 रियल एस्टेट (income tax Raid on real Estate) परियोजनाओं के दस्तावेज प्राप्त हुए है। विभाग को रेड़ के दौरान कारोबारियों के ठिकानों से पैसों के लेनदेन से जुड़े पेनड्राइव और हार्ड डिस्क में डिजिटल रूप में रखे डेटा बरामद हुए है।
55 करोड़ की नकदी में बेहिसाब निवेश
आयकर विभाग को रेड़ (income tax Raid) के दौरान कारोबारियों के जयपुर स्थित ठिकानों पर 411 व्यक्तियों द्वारा दलालों के माध्यम से 55 करोड़ रुपये की नगदी में बेहिसाब निवेश मिले है। इसके अलावा आवासीय परिसरों में एक्सेल शीट और नोटरीकृत दस्तावेजों के रूप में आपत्तिजनक सबूत प्राप्त हुए है।
हवाला कारोबार के पैसे पर हुई कार्रवाई
आयकर विभाग ने हवाला कारोबार (hawala business) के जरिए कैश की सेटलमेंट करने के सबूत मिले है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने 34 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Real Estate Projects) से मिली धन राशि का मिलान किया है। अलग-अलग प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन में 36 करोड़ रुपये कैश लगाए गए हैं। आयकर विभाग की टीमों की ओर से कंपनियों के कर्मचारियों से की गई पूछताछ में 30 प्रतिशत कैश लेने की बात भी सामने आई है।