home page

Income Tax : क्या 20 लाख रुपये तक के महंगे गिफ्ट पर देना होता है टैक्स, जान लें आयकर विभाग के नियम

अगर आपकी इनकम टैक्स के दायरे में आती है तो टैक्स भरना बहुत जरूरी है। वहीं, बहुत से लोग इनकम टैक्स बचाने के लिए भाई, बहन, मां या किसी भी परिवार के सदस्य को महंगा गिफ्ट देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 20 लाख रुपये तक के महंगे गिफ्ट पर कितना टैक्स देना होता है। हाल ही में इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) की मुंबई बेंच ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से समझते हैं  

 | 
Income Tax : क्या 20 लाख रुपये तक के महंगे गिफ्ट पर देना होता है टैक्स, जान लें आयकर विभाग के नियम 

HR Breaking News (ब्यूरो)। इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) की मुंबई बेंच का कहना है कि प्रवासी भाई से मिले 20 लाख रुपये तक के गिफ्ट पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। ITAT के इस ऐतिहासिक फैसले से साफ है कि भारतीय टैक्स कानूनों में टैक्सपेयर्स के लिए रिश्तेदारों से मिलने वाले गिफ्ट पर छूट का प्रावधान है।

Bharat Bandh on 21 August : कल भारत बंद, जानिये क्या है कारण, क्या रहेगा बंद

इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के तहत किसी रिश्तेदार से मिलने वाले 50,000 रुपये से ज्यादा के गिफ्ट को 'अन्य स्रोतों से मिलने वाली आय' माना जाता है। लिहाजा, इस पर इनकम टैक्स की तय दरों के हिसाब से टैक्स काटा जाता है। हालांकि, कई मामलों में करीबी रिश्तेदारों से मिलने वाले गिफ्ट, मसलन शादियों या विरासत में मिली प्रॉपर्टी पर टैक्स (property tax) की छूट होती है।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 56(2) (x) के तहत भाई से मिलने वाले गिफ्ट पर टैक्स में छूट है। इनकम टैक्स (Income Tax) अपीलेट ट्राइब्यूनल ने सलाम नामक शख्स के मामले में टैक्स छूट संबंधी फैसला दिया, जिन्हें अपने भाई से गिफ्ट मिला था। हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के ऑफिसर ने शुरू में इसे टैक्स योग्य इनकम माना था। इनकम टैक्स कमिश्नर ने अधिकारी के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि टैक्सपेयर यह साबित करने में नाकाम रहा कि उन्हें यह रकम अपने भाई से मिली थी। इसके बाद सलाम ने ITAT में अपील दायर की थी।

गिफ्ट पाने वाले शख्स सलाम ने इस बात का सबूत पेश किया कि दुबई में रहने वाले उनके भाई ने यह गिफ्ट दिया था। सलाम ने बताया था कि उनके भाई पिछले 25 साल से दुबई में रह रहे हैं और वहां उनका बिजनेस है।

UP News : दूसरी महिला के संग होटल में पकड़ा गया ससुर, फिर थाने पहुंची बहू

अपील के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि उनके भाई ने यह रकम तीन चेक के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और ICICI बैंक में ट्रांसफर की थी। अपनी बात के पक्ष में और सबूत पेश करने के लिए सलाम ने अपने प्रवासी भाई का बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट और इनवेस्टर क्लास वीजा भी पेश किया था। यह गिफ्ट 26 अगस्त 2022 को दिया गया था।

ITAT के सदस्य प्रशांत महर्षि ने तमाम सबूतों के आधार पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सलाम को मिले 20 लाख रुपये नॉन-टैक्सेबल इनकम हैं।